देहरादून: सचिवालय में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर श्री केदारनाथ पर निर्मित म्यूजिकल सीरीयल का प्रस्तुतिकरण दिया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह को निर्देश दिए कि पर्यटन व सूचना विभाग के साथ बैठक कर उक्त सीरीयल के समुचित उपयोग की कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा कि देश-विदेश में चारधाम विशेष तौर पर केदारनाथ जी के पौराणिक महत्व की प्रमाणित जानकारियां देने व श्रद्धालुओं में सही संदेश देने में यह सीरीयल उपयोगी रहेगा। मुख्यमंत्री ने इसमें से 2-2 मीनिट की अति लघु फिल्में भी तैयार करने की बात कही। श्री कैलाश खेर ने बताया कि 12 एपीसोड का म्यूजिकल सीरीयल तैयार किया गया है। प्रत्येक एपीसोड 40 मिनिट का होगा। इसमें 15 जानी मानी हस्तियों ने भी प्रतिभाग किया है। विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं व कुछ विदेशी भाषाओं को भी लिया गया है। प्रामाणिक जानकारियां देने के लिए इस पर काफी रिसर्च किया गया है।