देहरादून: मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सोमवार को सचिवालय में स्मार्ट सिटी प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया। मंगलवार को यह प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जायेगा। इस सम्बंध में आयोजित उच्च अधिकार प्राप्त
समिति की अध्यक्षता करते हुए उन्होने विस्तार से सभी बिन्दुओं पर चर्चा की। बैठक में बताया कि समाज के विभिन्न क्षेत्र के लोगों से विचार-विमर्श के बाद प्रस्ताव तैयार किया गया है।
देहरादून के लोगों से तीन चरण में सुझाव लिया गया। उभर कर आया कि देहरादून शिक्षा और पर्यटन के लिये जाना जाता है। रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिये उत्तर भारत के ‘नालेज हब‘ के रूप में विकसित करना है। नागरिकों से विचार-विमर्श, परियोजना के मूल्यांकन, स्टेक होल्डर से चर्चा करने के बाद ग्रीन फील्ड विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया। बताया गया कि प्रस्ताव बनाने के पहले विभिन्न शिक्षण संस्थानों, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, व्यापारी, वकील आदि के साथ वर्कशाप किया गया। एमडीडीए के पोर्टल पर 65,000 लोगो ने विजिट किया।
बताया गया कि प्रस्तावित स्मार्ट सिटी उच्च शिक्षा के हब के रूप में विकसित किया जायेगा। नये टाउनशिप में व्यापारिक और रिहायशी स्थान विकसित होने से शहर की भीड़ भाड़ कम होगी। देहरादून शहर और नई टाउनशिप को एकीकृत करने के लिए सिटी कमांड और कंट्रोल सेंटर बनाया जायेगा। इसके अलावा नये परियोजना क्षेत्र में देहरादून की पहचान लीची, चावल और चाय के लिये विशेष जोन बनाया जायेगा। साथ ही विश्वस्तरीय हेल्थ केयर अवस्थापना विकसित की जायेगी। अगले दशक तक की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ट्रांजिट ओरियेंटेड डेवलपमेंट माॅडल बनाया जायेगा, जिसमें पर्याप्त रिहायशी और व्यपारिक स्थान होंगे। परियोजना में कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने का प्राविधान है।