देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत से मंगलवार को देर सांय सचिवालय में उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन गौरव द्विवेदी ने भेंट की, उन्होने मुख्यमंत्री श्री रावत को उत्तर प्रदेश की फिल्म नीति एवं फिल्मों के निमार्ण से सम्बंधित नियमों आदि से सम्बंधित पुस्तके भेंट कर उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण हेतु आने वाले फिल्म निर्माताओं एवं प्रदेश के फिल्म निर्माताओं से उत्तराखण्ड में भी फिल्मांकन के लिए आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष हेमन्त पाण्डे एवं सचिव सूचना विनोद शर्मा से इस सम्बंध में जनरल पॉलिसी तैयार करने को कहा ताकि अधिक से अधिक फिल्म निर्माता उत्तर प्रदेश के साथ ही प्रदेश में फिल्मांकन के लिये आये। उन्होने ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि फिल्म निर्माताओं को लखनऊ में ही इसकी स्वीकृति आदि प्राप्त हो जाय। उत्तराखण्ड में फिल्मांकन के लिये अधिक से अधिक लोग आये तथा यहां के नैसार्गिंक सौंदर्य की जानकारी देश व दुनिया के फिल्माकारो को हो यह हमारा प्रयास है इसके लिये राज्य सरकार द्वारा सिंगल विंडो सिस्टम पर ध्यान दिया गया है।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद् के उपाध्यक्ष हेमन्त पाण्डे, सचिव सूचना विनोद शर्मा सहित फिल्म विकास परिषद के सदस्य आदि भी उपस्थित थे।