लखनऊ: उत्तर प्रदेश के जन्तु उद्यान राज्यमंत्री डाॅ0 शिव प्रताप यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के सर्वांगीण विकास, आर्थिक समृद्धि एवं रिकार्ड फसलोंत्पादन हेतु कटिबद्ध है। राज्य सरकार मलिहाबाद क्षेत्र के आम उत्पादकों तथा कृषि बागवानी, फल उत्पादन, फलों के निर्यात तथा फल मंण्डियों तक किसानों के आमों को पहुचाने और उन्हें उपज का अच्छा मूल्य दिलाने के लिए सुदृढ़ व्यवस्था की है।
उन्होंने कहा कि नये आम के बागों के विस्तार के लिए कृषि क्षेत्र से जुडे़ सभी अधिकारियों के साथ आम उत्पादकों की बैठक शीघ्र करायी जायेगी। जिसमें आम उत्पादकों की समस्याओं का निस्तारण एवं नये बागों के विस्तार के संबंध में उपयोगी जानकारी दी जा सकेगी।
राज्यमंत्री डाॅ0 शिव प्रताप यादव ने यह विचार आज यहाॅ मलिहाबाद क्षेत्र मे स्थित आम्रपाली वाटर पार्क मे आयोजित आम उत्पादकों की संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप मे व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पुराने एवं फलविहीन हो चुके वृक्षों के स्थान पर नये आम के पैाधे लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा। उन्होंने खेतों में कम से कम रसायनिक खादों का प्रयोग करने तथा उनके स्थान पर जैविक तथा हरी खाद एवं कम्पोस्ट खाद का प्रयोग करने की उपयोगी सलाह दी।
बैठक में मलिहाबाद के विधायक श्री इन्दल कुमार रावत, जिलाधिकारी श्री राजशेखर, तथा जिला उद्यान सहित मलिहाबाद क्षेत्र के आम उत्पादक एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थें।