पुलिस ने छह तस्करों को तो गिरफ्तार किया था, लेकिन उस वक्त इस गिरोह का सरगना शामली निवासी राशिद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था। इसकी पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस को तलाश थी। गुरुवार देर रात शामली पुलिस दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर चेकिंग कर रही थी।
तब पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया लेकिन बाइक नहीं रुकी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया। यह बाइक सवार वही हथियार तस्कर राशिद था जिसकी पुलिस को तलाश थी। राशिद ने बताया कि उसका ससुराल पाकिस्तान के लाहौर में है। वहां पर उसकी सास हामिदा हथियारों की तस्करी का काम करती है।
उसने वहां से हथियारों को लाने के लिए कैराना और कांधला निवासी रहीश अहमद, आरिफ अहमद, रजिया पत्नी रहीश अहमद, अनीस अहमद, नासीर अहमद और शहनाज पत्नी नासीर को पाकिस्तान भेजा था। उसने इन लोगों को वहां पर इसलिए भेजा था क्योंकि उनकी रिश्तेदारी वहां पर थी। ये परिवार वहां पर जाकर उनसे मिलना चाहते थे, लेकिन राशिद और काला ने उन्हें वहां भेजने की एवज में कुछ सामान ले जाने और कुछ वहां से लाने की शर्त रखी। इस पर ये सभी राजी हो गए।
6 comments