बेंगलुरू: एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर का फोटो सामने आया है जिसमें वो पासिंग आउट परेड से पहले अपनी मां के पैरों में अपना सर रख पैर छूते हुए नजर आ रहा है। पुलिस बेटे द्वारा अपनी मां को इस तरह का सम्मान देने और पैर छूते हुए फोटो सामने आने के बाद इसकी खूब प्रसंशा हो रही है। दरअसल जो तस्वीर आप देख रहे हैं भास्कर राव आईपीएस, एडीजीपी कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है।
जिसके बाद से ही यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है और लोग उस बेटे को सलाम कर रहे हैं जिसने ऐसा काम किया है। ओमान के डॉ एस भास्कर राव ने इस ट्वीट को लाइक करते हुए लिखा है कि यह कितना टचिंग हैं। इस आदमी को मेरा सलाम है। इसके साथ-साथ उस मां को भी। यह फोटो बताता है कि उस शख्स के लिए मां का क्या महत्व है। जिसे वो आज तक नहीं भूला है और दृढ़ संकल्प हैं। ये उस मां की शक्ति हैं। स्वर्ग उसके पैरों के नीचे हैं और कहीं नहीं।
नहीं ले सकती थीं परेड में हिस्सा
दरअसल मां पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने की स्थिति में नहीं थी। तो बेटा वर्दी पहने हुए बेटा ने खेत में खड़ी मां के पैरे में गिर गया और सलाम कर परेड के लिए निकल पड़ा। इस फोटों उन लोगों के लिए जवाब है जो लोग कहते हैं कि पुलिस के पास कोई भावना नहीं होती है। हालांकि फोटों को देखकर कई लोगों ने यह भी कहा है कि इसमें कुछ खास नहीं है। यह हमारी भूमि की प्रकृति है, यह हमारी भारतीय संस्कृति है। तो उसने अपनी मां को सलाम किया है। लेकिन, उस मां के त्याग को न भूलें जिसने उसे बनाया है। जो भी हो, हमें अपने माता-पिता को कभी नहीं भूलना चाहिए। source: oneindia