भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म ‘वांटेड’ के ‘बिन बियाहे राजा जी’ गाने को पहले ऑडियो वर्जन पहले ही रिलीज किया था। यह गाना जब रिलीज हुआ था तो लोगो ने इसे काफी पसंद किया था। लेकिन अब इस गाने को वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते ही हिट हो चुका है। 7 जुलाई को वेब म्यूजिक द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया था।
इस वीडियो को अब तक लोगो ने 3 करोड़ से अधिक बार देख लिया है। इस भोजपुरी फिल्म ‘वांटेड’ के सुपरस्टार पवन सिंह और क्वीन आम्रपाली दुबे है। तथा इस फिल्म में इनके अलावा अशोक समर्थ, जसवंत कुमार, संजय वर्मा और स्वीटी सिंह भी इस फिल्म में है। यह गाना काफी लोकप्रिय से काफी उम्मीदें हैं, कि यह फिल्म भी काफी अच्छी कमाई दे सकती है।