देहरादून: रविवार को बीजापुर में पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का उद्बोधन सुनने के लिए उनके सहित सभी विधायक उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
यद्यपि वे पहले उनको कई बार सुन चुके हैं परंतु उत्तराखण्ड विधानसभा के सदस्य के रूप में उन्हें सुनने का पहली बार सौभाग्य मिल रहा है। सीएम ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल होगा जब राष्ट्रपति महोदय विधानसभा को सम्बोधित करेंगे। आशा है कि पक्ष व विपक्ष के साथी मिलकर इस ऐतिहासिक पल का उपयोग उत्तराखण्ड राज्य के हित में करेंगे।