देहरादून: मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने पुलिस महानिदेशक और प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने जनपदों के विधायकों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करायें। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को सचिवालय में 10 मई, 2016 को बुलाये गये विधानसभा के विशेष सत्र की तैयारी के सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
मुख्य सचिव ने डीजीपी, डीएम और एसएसपी को यह भी निर्देश दिये कि सभी क्वालीफाइड विधायकों का विशेष सत्र में बिना बाधा के विधान सभा पंहुचना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव एस. राजू, रणवीर सिंह, प्रमुख सचिव विधायी राम सिंह, प्रमुख सचिव संसदीय कार्य जयदेव सिंह, प्रमुख सचिव गृह उमाकांत पंवार, कमिश्नर गढ़वाल सीएस नपलच्याल, सचिव शहरी विकास डीएस गब्र्याल, सचिव विधानसभा जगदीश चन्द्र, एडीजी अनिल रतूड़ी, डीएम देहरादून रविनाथ रमन, एसएसपी देहरादून सदानंद दांते, अपर निदेशक सूचना अनिल चंदोला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।