लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के सारे प्रयास कर रही है, क्योंकि इससे बड़े पैमाने पर नौजवानों को
रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान समाजवादी सरकार ने राज्य के विकास के लिए जितना काम किया है, उतना किसी अन्य सरकार ने नहीं किया। आगरा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार सम्भावनाएँ मौजूद हैं। राज्य में अनेक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक धरोहरें, अभयारण्य इत्यादि हैं, जहाँ पर्यटक हमेशा जाना पसंद करते हैं।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज आगरा स्थित स्थानीय ताज खेमा में आयोजित मुगल म्यूजियम, ताज ओरिएण्टेशन सेण्टर, आगरा स्ट्रीट कैफे तथा आगरा हेरिटेज सेण्टर के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किए। इन चारों योजनाओं की कुल लागत लगभग 438 करोड़ रुपए होगी। उन्होंने कहा कि आगरा शहर में आयोजित किया जा रहा पहला उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस अत्यन्त उत्साहवर्धक रहा है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में प्रवासियों ने अपनी आमद दर्ज कराई है। इतनी बड़ी संख्या में प्रवासियों का इसमें भाग लेना दर्शाता है कि उत्तर प्रदेश के प्रति उनके मन में अगाध प्रेम है और वे इस प्रदेश से स्वतः जुड़कर इसके विकास में भागीदार बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने यह आयोजन आज से सैकड़ों वर्ष पहले ब्रिटिश हुकूमत द्वारा भारत से गिरमिटिया मजदूरों के रूप में विदेश ले जाए गए उन भारतीयों, जिनमें बहुत से उत्तर प्रदेश से भी थे, को अपनी जड़ों से जोड़ने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष ‘उत्तर प्रदेश प्रवासी दिवस’ का आयोजन किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि आगरा के विकास के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ पर्यटन को मिलेगा। यहाँ की अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्थित अन्य पर्यटक स्थलों का भी विकास कर रही है। पर्यटकों को आकर्षित करने की दृष्टि से पर्यटन स्थलों के आस-पास के क्षेत्रों का विकास एवं सुन्दरीकरण का भी कार्य कराया जा रहा है। साथ ही जन-सुविधाएँ भी मुहैया कराई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास तथा जनहितकारी योजनाओं के विषय में कहा कि वर्तमान समाजवादी सरकार शहरों एवं गाँवों का संतुलित विकास कर रही है। प्रदेश की अवस्थापना सुविधाओं के विकास एवं सुदृढ़ीकरण पर बड़ी तेजी से कार्य चल रहा है। नई अवस्थापना सुविधाएँ जैसे- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, आई0टी0 सिटी, लखनऊ में मेट्रो रेल के अलावा अन्य शहरों में भी मेट्रो इत्यादि चलाने पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे तथा लखनऊ मेट्रो इस साल चालू हो जाएंगे। राज्य की बिजली व्यवस्था ठीक करने के लिए नए बिजलीघर स्थापित किए जा रहे हैं। यह भी प्रयास किया जा रहा है कि शहरों में 22 से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जा सके, जबकि गाँवों को 16 से 18 घण्टे बिजली मुहैया कराई जा सके।
श्री यादव ने कहा कि ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा तथा ‘102’ नेशनल एम्बुलेंस सर्विस का लाभ प्रदेश की गरीबों व गाँवों में रहने वालों को पूरी तरह से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की समाजवादी सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने की दृष्टि से 12वीं पास विद्यार्थियों को 15 लाख निःशुल्क लैपटाॅप मुहैया कराए हैं, जिनका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बड़ी संख्या में मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए सारे प्रयास कर रही है। सभी सरकारी विभागों में भर्तियाँ की जा रही हैं। पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती हो रही है। कन्या विद्या धन वितरित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, विद्यार्थियों, अल्पसंख्यकों, गरीबों, महिलाओं तथा गाँवों के लोगों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। किसानों को निःशुल्क सिंचाई की सुविधा दी जा रही है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए 1090 वीमेन पावर लाइन की स्थापना की जा चुकी है, जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है और वे अब बिना झिझक अपनी समस्याएँ इस हेल्प लाइन पर दर्ज करा रही हैं।