लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं राजस्व मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने नेपाल के भूकम्प पीड़ितों के सहायतार्थ इफको द्वारा प्रेषित की जा रही राहत सामग्री के पहले ट्रक को 8 मई, 2015 मध्यान्ह 12ः30 बजे कालिदास मार्ग स्थित अपने आवास से हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पी.सी.एफ. के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.पी. गोस्वामी, सहकारिता एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त इफको एवं पी.सी.एफ. के अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इफको द्वारा 15 ट्रकों के माध्यम ये 10,000 पैकेट राहत सामग्री नेपाल भेजी जा रही है। प्रत्येक पैकेट में भूकम्प पीड़ितों के सहायतार्थ 5 किलो चावल, 2 किलो दाल, 2 किलो चीनी, 1 किलो भुना चना, 1 किलो नमक, हल्दी पाउडर, दूध पाउडर, चायपत्ती, चटाई त्रिपाल, कम्बल, 1 पैकेट माचिस, 1 पैकेट मोमबत्ती, अचार, साड़ी एवं मर्दानी धोती आदि आवश्यक वस्तुयें रखी गई है। राहत सामग्री की कुल लागत लगभग एक करोड़ पचास लाख रूपये है।
उक्त राहत सामग्री नेपाल में नेपाल कोआपरेटिव फेडरेशन को प्राप्त कराई जायेगी, जिसके द्वारा राहत सामग्री का वितरण भूकम्प पीड़ितों में किया जायेगा। सहकारी क्षेत्र की इफको पहली संस्था है, जिसके द्वारा इतने बड़े पैेमाने पर राहत सामग्री भूकम्प पीड़ितों के सहायतार्थ प्रेषित की जा रही है। सहकारिता मंत्री जी द्वारा इफको की इस पहल एवं कार्य की सराहना की गई, उनके द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य सरकार द्वारा भूकम्प पीड़ितों के लिये त्वरित एवं हर प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है। उनके द्वारा अन्य सहकारी संस्थाओं से भी भूकम्प पीड़ितों की सहायता करने की अपील की गई।
इफको के अधिकारियों द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के लिए मंत्री जी का आभार प्रकट किया गया। साथ ही कार्यक्रम मे उपस्थित अन्य सभी अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
7 comments