22.6 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

राज्य सरकार इन युवाओं को मार्केटिंग, डिजाइनिंग, पैकेजिंग व तकनीक से जोड़ने का कार्य करेगी: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश

लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में ‘ऋण जमा अनुपात’ (सी0डी0 रेशियो) और ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की समीक्षा की। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नये वित्तीय वर्ष 2025-26 में सी0डी0 रेशियो 67 से 70 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य लेकर प्रयास किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की अद्यतन स्थिति से अवगत होते हुए कहा कि हमारे युवाओं के पास विजन और इनोवेशन के साथ आगे बढ़ने का सामर्थ्य है। बैंकों के सहयोग से राज्य सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से युवाओं को पूंजी उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। ताकि यहां के युवा ‘नए भारत के नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा को और आगे बढ़ा सकें। इस अभियान से जुड़ने वाले युवाओं की ट्रेनिंग भी करायी जाए।
देश की सर्वाधिक युवा आबादी वाले उत्तर प्रदेश के युवाओं की असीमित क्षमता को गति देने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की शुरुआत 24 जनवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर की गई थी। इसके अन्तर्गत 01 वर्ष में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कम से कम 01 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाना है। इस अभियान से उत्पाद व सेवा क्षेत्र में 01 लाख नई इकाइयां स्थापित होंगी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण में प्रत्येक लाभार्थी युवा को 05 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। दूसरे चरण के लिए यह धनराशि 10 लाख रुपये होगी। इस योजना के अन्तर्गत एक माह में ही लगभग ढाई लाख पंजीकरण किए जा चुके हैं। जिनमें 93 हजार से अधिक आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए हैं। बैंकों द्वारा 9013 युवाओं को 348 करोड़ रुपये के ऋण प्रदान किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सम्बन्धित बैंक मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराने में तेजी लाएं। इसके लिए बैंक हर जनपद की अपनी सभी ब्रांचों का टारगेट तय करें। परम्परागत कार्यों से जुड़े युवाओं को ऋण उपलब्ध कराने में वरीयता दी जाए तथा विभिन्न सेक्टर्स से जुड़े युवाओं को ऋण प्रदान किए जाएं। ऋण वितरण के लिए सभी 18 मण्डलों में कैम्प लगाए जाएं। बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया ऋण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा बैंकों के व्यवसाय को आगे बढ़ाने में कारगर सिद्ध होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि युवा ने जिस क्षेत्र में ट्रेनिंग प्राप्त की है, उसे उसी क्षेत्र में बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जाए। बैंक में लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आवेदकों की स्क्रीनिंग की जाए। राज्य सरकार इन युवाओं को मार्केटिंग, डिजाइनिंग, पैकेजिंग व तकनीक से जोड़ने का कार्य भी करेगी। यह अभियान युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा तथा रोजगार को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। इस योजना में महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन को भी जोड़ा जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश एक बड़ा मार्केट है। प्रदेश के सभी जनपदों में व्यापार व निवेश की सम्भावनाएं व्याप्त हैं। आज उत्तर प्रदेश देश में निवेश का बेहतरीन डेस्टिनेशन बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने एक जनपद-एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पी0एम0 विश्वकर्मा योजना, पी0एम0 स्वनिधि योजना इत्यादि के माध्यम से हस्तशिल्पियों, कारीगरों, छोटे व्यवसायियों को आगे बढ़ाने में सफलता प्राप्त की है।
एम0एस0एम0ई0 सेक्टर ने प्रदेश के निर्यात को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज उत्तर प्रदेश 15 से 16 हजार करोड़ रुपये के पीतल उत्पाद जनपद मुरादाबाद से, 12 से 14 हजार करोड़ रुपये के कारपेट जनपद भदोही, मीरजापुर, वाराणसी से और 04 से 05 हजार करोड़ रुपये के ग्लास आइटम्स जनपद फिरोजाबाद से निर्यात कर रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सम्बन्धित विभाग समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित कराएं। सी0डी0 रेशियो में पिछड़े 20 से 25 जनपदों में मार्च-अप्रैल माह में रोजगार मेले लगाए जाएं। इसमें विभिन्न कम्पनियों को शामिल किया जाए तथा चयनित युवाओं को रोजगार के सर्टिफिकेट वितरित किए जाएं। सभी बैंक यह सुनिश्चित करें कि गांवों में बैंकिंग गतिविधियों को संचालित कर रहीं बी0सी0 सखी का कमीशन उसे समय पर उपलब्ध हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर ने प्रयागराज महाकुम्भ-2025 को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया है। विभिन्न बैंकों द्वारा मेला क्षेत्र में शाखाएं खोली गईं तथा ए0टी0एम0, मोबाइल ए0टी0एम0, क्वाइन वेंडिंग मशीन स्थापित कराई गईं। श्रद्धालुओं को डिजिटल पेमेंट के लिए प्रेरित भी किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 02 से 03 माह में तथा जनपद स्तर पर प्रतिमाह आयोजित हो।
मुख्यमंत्री जी को बैठक में अवगत कराया गया कि प्रदेश का कुल बैंकिंग व्यवसाय मार्च, 2017 में 12.80 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर दिसम्बर, 2024 में 29.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है। प्रदेश में बैंकों द्वारा मार्च, 2017 तक 4.05 लाख करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया, जो दिसम्बर, 2024 में बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मार्च, 2017 से सी0डी0 रेशियो में 13.43 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस अवसर पर शासन के वरिष्ठ अधिकारी, बैंकर्स कमेटी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More