बागेश्वर: उत्तराखंड गरुड़ तहसील के गांव हरिनगरी में की गई उत्पादित ग्रीन टी का स्वाद अब पूरे देश के साथ विदेशों में भी लिया जाएगा।
इसका कारण है यहां प्रदेश की पहली ग्रीन टी उत्पादन की फैक्ट्री बनकर तैयार हो गई है और अप्रैल में इसमें उत्पादन शुरू हो जाएगा।
इस फैक्ट्री का निर्माण उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड ने किया है। जिसे 25 मार्च से जनता के लिए खोला जाएगा। यह फैक्ट्री उत्तराखंड की पहली ऐसी चाय फैक्ट्री है जहां पर ग्रीन टी बनाई जाएगी।
साथ ही यह प्रतिवर्ष 30 हजार किलोग्राम चाय उत्पादन करने वाली पहली फैक्ट्री होगी। चाय विकास बोर्ड ने लोकार्पण के बाद अप्रैल से उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा है।
किसानों से जमीन लीज में लेकर चाय की पत्तियां तैयार करा दी गई हैं। ग्रीन टी की कोलकाता, बंगलुरू समेत विदेशों में भी काफी मांग है वर्तमान में उत्तराखंड चाय को महानगरों में काफी पसंद किया जाता है।
बाजार में बेहतर मांग और उत्तराखंड में ग्रीन टी का अच्छा उत्पादन होने के बाद यहां की चाय को विदेशों तक पहुंचाने के लिए फैक्ट्री का निर्माण हुआ है।
ग्रीन टी की कीमत औसतन 450 रुपया प्रति किलोग्राम मिलने की उम्मीद है। ग्रीन टी उत्पादन की पहली फैक्ट्री का हरिनगरी में 25 मार्च को शुभारंभ होना है।
यहां उत्पादित चाय का मुकाबला दार्जिलिंग की चाय से होगा। यह चाय फैक्ट्री उत्पादन के बाद राज्य की आय के स्रोत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी साथ ही इससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ जाएंगे।