लखनऊ: प्रदेश केे मुख्य मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में गन्ना मंत्री द्वारा चीनी मिलों के संचालन हेतु बनाई गई कार्य योजना पर अमल करते हुये गन्ना किसान संस्थान के सभागार में समीक्षा बैठक कर विभागीय अधिकारियों को चीनी मिलोें का संचालन समय से सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया था।
जिसके क्रम में प्रदेश के आयुक्त गन्ना एवं चीनी श्री संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा बताया गया कि पेराई सत्र 2018-19 में उत्तर प्रदेश के पश्चिमी एवं मध्य क्षेत्र के परिक्षेत्रों मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद,ं बरेली एवं लखनऊ की अधिकतर चीनी मिलों ने पेराई कार्य शुरू कर दिया है। जिसमें से सहारनपुर परिक्षेत्र की 14, मेरठ परिक्षेत्र की 15, मुरादाबाद परिक्षेत्र की 18, बरेली परिक्षेत्र की 12 तथा लखनऊ परिक्षेत्र की 12 चीनी मिल अर्थात प्रदेश की 119 चीनी मिलों में से 71 चीनी मिलों द्वारा पेराई कार्य शुरू कर दिया गया है तथा 12 चीनी मिलोे के आज शाम तक संचालित होने की संभावना है। शेष चीनी मिलों द्वारा भी 25 नवम्बर तक पेराई कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा, साथ ही पिपराइच (गोरखपुर) एवं मुंडेरवा (बस्ती) में नव स्थापित की जाने वाली मिले माह फरवरी, 2019 के अन्तिम सप्ताह में पेराई कार्य प्रारम्भ करेंगी।
श्री भूसरेड्डी द्वारा यह भी बताया कि इस वर्ष चीनी मिलों को शीघ्र पेराई कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये है जिसके फलस्वरूप चीनी मिलों ने अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में ही पेराई कार्य प्रारम्भ कर दिया है। पेराई कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने से किसान अपना पेड़ी गन्ना चीनी मिलों को आपूर्ति कर खाली खेत में रबी फसल की बुवाई कर सकेंगे, जिससे उनको अतिरिक्त आय होगी साथ ही उनका गन्ना समय से चीनी मिलों को आपूर्ति हो सकेगा।