देहरादून: आई.एस.बी.टी में फ्लाई ओवर निर्माण के चलते सड़क किनारे बनी नालियों चैक होने तथा सड़क में बने गहरे गड्ढों में बुधवार को हुई बारिश के बाद सड़क पर दो फुट तक पानी भर गया, सड़क किनारे बने नाले को स्लैब से ढक देने के कारण कूड़ा फंस जाने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर भरने लगा। इसकी सूचना पर स्थानीय विधायक/कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल ने आज आई.एस.बी.टी क्षेत्र का दौरा किया। स्थानीय विधायक/मंत्री जी द्वारा फ्लाई ओवर निर्माण कर रही कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेे। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने मुख्य अभियन्ता लो.नि.वि, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण सहित क्षेत्र व राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गहरे गड्ढो को भराने तथा नालियों को साफ कराने के निर्देश दिये। उन्होने नालों को ढक दिये जाने कारण सड़क पर हुए जलभराव के लिए अभियन्ताओं को फटकार लगाई। उन्होने मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी रविनाथ रमन को लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अधीक्षण अभियन्ता लो.नि.वि को सात दिन के निर्धारित समय में ध्वस्त हो चुकी सड़क का समतलीकरण करवाने तथा चैक नालों की सफाई के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उक्तावधि में सड़क का समतलीकरण तथा नालियों की सफाई न होने की दशा में सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी। उन्होने उप जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया को दो दिन के पश्चात क्षेत्र का दौरा करने तथा दिये गये आदेशों का पालन न होने की दशा में कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिये।
इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधि हरी प्रसाद भट्ट ने क्षेत्रीय विधायक/कैबिनेट मंत्री श्री अग्रवाल से कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत की, जिस पर श्री अग्रवाल ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों की लापरवाही पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए बरसात के दो माह तक नाले की निरन्तर सफाई कराने व सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सड़क के सुदृढिकरण करने को कहा। मंत्री ने बरसात बीतने के बाद पुल निर्माण योजना में नाले को पुनः सुरक्षित ढंग से निर्माण किये जाने को निर्माण योजना में शामिल करने के निर्देश दिये। वहीं सड़क के गड्ढे भरने में मिट्टी का प्रयोग न किये जानेे की हिदायत दी।