लखनऊ: क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों के तीसरे चरण के चुनाव हेतु नामांकन पत्र 6 से 7 अक्टूबर तक निर्धारित समय पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक दाखिल किये जायेगे।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 21 सितम्बर, 2015 को जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार तीसरे चरण के पंचायत चुनाव हेतु 6 एवं 7 अक्टूबर को उम्मीदवारो द्वारा दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की जांच 8 से 9 अक्टूबर तक पूर्वान्ह 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी। तीसरे चरण के चुनाव हेतु 10 अक्टूबर को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि तथा समय निर्धारित किया गया है। प्रतीक चिन्ह आवंटन का कार्य भी 10 अक्टूबर को ही अपरान्ह 3ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक जारी रहेगा। मतदान आयोग द्वारा निर्धारित तिथि 17 अक्टूबर को पूर्वान्ह 7 बजे से सायं 5 बजे तक कराया जायेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के चुनाव के सम्बन्ध में भी नामांकन पत्र प्रस्तुत करने, उनकी जांच करने तथा नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटन तथा मतदान की तिथियों एवं समय सारिणी का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश समस्त जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए है। आयोग ने सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की सूचना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु ग्रामों में मुनादी द्वारा, एवं ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत, तहसील कार्यालयों एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचनापट् पर कार्यक्रम प्रदर्शित करने के निर्देश दिए है। पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री, नामांकन पत्रों के दाखिल किए जाने, उनकी जांच करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा तथा जिला पंचायत सदस्यों के लिए जिला मुख्यालय पर होगा। सभी मतों की गणना क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी। सदस्य क्षेत्र पंचायत के स्थानों/पदों का निर्वाचन परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर घोषित किया जायेगा तथा सदस्य जिला पंचायत के स्थानों/पदों का निर्वाचन परिणाम जिला मुख्यालय पर घोषित किया जायेगा।