प्रमुख सचिव, गृह एवं सतर्कता श्री देबाशीष पण्डा एवं पुलिस महानिदेशक, श्री जावीद अहमद द्वारा इन प्रतियोगिताओं का विधिवत दीप जलाकर शुभारम्भ किया गया। प्रमुख सचिव गृह एवं पुलिस महानिदेशक ने इस मौके पर सर्वप्रथम कैरम खेलकर प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ भी किया।
श्री पण्डा ने इस अवसर पर कहा कि खेलकूद के विकास से पुलिस की फिजिकल फिटनेस बढ़ती है और जिसका लाभ पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सकारात्मक रूप से पड़ता है। उन्होंने कहा कि फिजिकल फिटनेस का पुलिस की छवि बनाने में भी योगदान होता है। पुलिस विभाग में खेलकूद का विकास निरंतर होते रहना चाहिए।
प्रमुख सचिव गृह एवं सतर्कता ने इस अवसर पर वर्तमान सरकार द्वारा पुलिस विभाग की बेहतरी के लिये उठाये गये कदमों की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि शासन द्वारा इस विभाग को हर संभव संसाधन व सुविधाये उपलब्ध कराने की दिशा में विशेष रूप से प्रयास किये गये है साथ ही पुलिस की गतिशीलता बढ़ाने के लिये गाड़ियों की संख्या भी बढ़ायी गयी है तथा विभाग की जनशक्ति बढ़ाने के लिये नयी भर्तियों की कार्यवाही भी वृहद स्तर पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पुलिस का एक नया स्वरूप जनता के समक्ष आयेगा।
श्री पण्डा ने अपेक्षा की है कि पुलिस की संवेदनशीलता में वृद्धि हो और आम जनता को पुलिस के प्रति अधिक भरोसा रहे। उन्होंने कहा कि थाने पर कोई भी व्यक्ति तभी जाता है जब वह कहीं न कहीं से पीड़ित या प्रताड़ित होता है। ऐसे में एक सामान्य आदमी की फरियाद संवेदनशीलता से सुनकर उसके नियमानुसार निस्तारण के प्रति विशेष रूप से सचेष्ट व संवेदनशील होकर कार्य किये जाने की आवश्यकता है।
पुलिस महानिदेशक, श्री जावीद अहमद ने कहा कि खेलों से टीम भावना का विकास होता है साथ ही शारीरिक व मानसिक चुस्ती फुर्ती बनी रहती है जो इस विभाग में कार्य करने के लिये बहुत आवश्यक है। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर कराये जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया है।
निदेशक सतर्कता अधिष्ठान श्री भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सतर्कता अधिष्ठान के वर्तमान नये भवन में पहली बार इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। उन्होंनंे यह भी बताया कि अपने भवन के अभाव में लगभग 10 वर्ष के अंतराल के बाद इस प्रकार की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ पुनः किया गया है। इस अवसर पर विशेष निदेशक श्री बृजभूषण, संयुक्त निदेशक श्री रमित शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री मृगेन्द्र सिंह, विशेष सचिव गृह श्री हृृदय नारायण के अलावा सतर्कता अधिष्ठान के मुख्यालय एवं विभिन्न सेक्टरों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों आदि ने भाग लिया।