लखनऊ: श्री सुखजिन्दर सिंह, प्रमुख वन संरक्षक द्वारा राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव विहार, जरार, बाह, आगरा में आयोजित तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश बर्ड फेस्टिवल के परिपेक्ष्य में प्रत्येक जनपद में चयनित स्थलों पर बर्ड वाचिंग कार्यक्रम के आयेाजन के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत कर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि बर्ड वाचिंग कार्यक्रम में 25 स्कूली छात्र-छात्राओं ,रेंज कर्मी व बर्ड वांचिग में रूचि रखने वाले व्यक्तियों का चयन कर जनपद में एक स्थान पर सम्बन्धित प्रभागीय वनाधिकारी तथा प्रत्येक रेंज मुख्यालय के निकट उप प्रभागीय वनाधिकारी/रेंज अधिकारियों के नेतृत्व में बर्ड वाचिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जारी निर्देशों में कहा कि बर्ड वाचिंग की सूचना प्रत्येक एक घण्टे के अन्तराल पर प्रातः 8 से 10 बजे के मध्य कमाण्ड सेन्टर में भेजे जाएं।
श्री सिंह ने कहा कि चार से छह दिसॅम्बर तक चलने वाले बर्ड फेस्टिवल पर आयोजित कार्यशालाओं व सेमिनार में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विदेशी पक्षीविदों ने भाग लेंने की सहमति प्रदान कर दी है। इनमें – श्री ग्राॅस लिनाम्स ;ळतवेे स्पपदंउेद्धए सुश्री केरोल इन्सकिप ;ब्ंतवस प्देापचचद्ध, श्री टिमोथी पीटर इन्सकिप ;ज्पउवजील च्मजमत प्देापचचद्ध, श्रीमती वियेरा ओरेगो ;टपमतं व्ततमहवद्ध, श्री इयानग्रामर मार्शल ;प्ंदहतंींउउत डंतेींसद्ध, श्री पेटेमर्स मार्शल ;च्मजमउते डंतेींससद्ध, श्री आरोनमार्क मैजलिस ;।ंतवदउंतब डंप्रसपेीद्ध, श्री सुनील कौल ;ैनदपस ज्ञंनसद्ध, सुश्री बेगम बशीर बुशरा ;ठमहनउ ठंेीपत ठनेीतंद्ध, श्री राबर्ट डेविड शेल्डन ;त्वइमतज क्ंअपक ैीमसकवदद्ध, श्री चन्दिमा जयावीरा ;ब्ींदकपउं श्रंलंूममतंद्ध, श्री रोनाल्ड रोनी हलदर ;त्वदंसक त्वददपम भ्ंसकमतद्ध, श्री हेमसागर बराल ;भ्मउेंहंत ठंतंसद्ध, श्री जेम्स फ्रेडरिक लारेन्स ;श्रंउमे थ्तमकपमतपबा स्ंूतमदबमद्ध, श्रीमती जैकक्विलिन गार्नर ;श्रंबुनमसपदमंददम ळंतदमतद्ध, श्री बेनफ्रेंक किंग ;ठमदतिंदा ज्ञपदहद्ध, श्री क्रेगमाइकेल जाॅन्स ;ब्तंपह डपबींमस श्रवदमेद्ध, श्री डेविड आर्था रीड ;क्ंअपक ।तजीनत त्मंकद्ध, श्री इयान राबर्ट उड ;प्ंद त्वइमतज ॅववकद्ध, डा. पामेला सेसिल रासमुसेन ;क्तण् च्ंउमसं ब्मबपसम उनेेमदद्ध, डा0 परजाॅन अल्स्ट्रोम, ;च्मतरवींद ।सेजतवउद्ध श्री टिमोथी पाल एप्लेटोन ;ज्पउवजील च्ंनस ।चचसमजवदद्ध, डा. जिरेट्स मार्टिन केल्से ;क्तण् ळमततपमजे डंतजपद ज्ञमसेमलद्ध एवं श्री जेम्स नाइजल रेडमैन ;श्रंउमे छपहमस त्मकउंदद्ध हैं। ये पक्षीविद पक्षियों से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।