लखनऊ: आगरा के ताजमहल सहित प्रदेश के अयोध्या, वाराणसी एवं मथुरा स्थित धार्मिक परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं चुस्त-दुरूस्त बनाया जायेगा। इसके लिए फुल-प्रूफ सुरक्षा योजना बना कर शासन को जरूरी प्रस्ताव आगामी पन्द्रह दिन में भेजने के निर्देश संबंधित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दिये गये है।
उच्च स्तरीय सुरक्षा योजना का प्रस्ताव तैयार करने के लिए विशेषज्ञों से भी परामर्श प्राप्त करने तथा इसमें अत्याधुनिक तकनीकी का भी विशेष रूप से समावेश किये जाने के लिए भी कहा गया है। सुरक्षा योजना बनाने में मौके पर तैनात सी0आर0पी0एफ0 एवं भारत सरकार की अन्य इकाईयों के वरिष्ठ अधिकारियों की भी सलाह ली जायेगी। इन स्थलों पर अत्याधुनिक कन्ट्रोल रूम, अलग से सर्विलांस सेल, मार्डन सी0सी0टी0वी0 कैमरा, डिजीटल टीवी आदि उपकरणों की स्थापना आदि कार्य प्रमुखता से किये जायेगे।
प्रमुख सचिव, गृह श्री देबाशीष पण्डा की अध्यक्षता में आज कमाण्ड सेन्टर एनेक्सी में सम्पन्न एक उच्च स्तरीय बैठक में धार्मिक परिसरों अयोध्या (फैजाबाद) मथुरा एवं वाराणसी तथा ताजमहल (आगरा) की वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था की सघन समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये गये। इन सभी स्थलों पर लागू सुरक्षा योजना के अनुसार पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित रखने के लिए भी कहा गया है।
प्रमुख सचिव, गृह ने कहा कि इन सभी स्थलोें की उच्च स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, जिसमेे किसी भी प्र्र्र्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता क्षम्य नही होगी। यह भी निर्देश दिये गये है कि सी0सी0टी0वी0 कैमरो से मिले फीडबैक का सघन विश्लेषण कर सुरक्षा की दृष्टि से संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाये। सीसीटीवी कैमरे की रिर्काडिग को भी दीर्घ काल तक संग्रह करने की व्यवस्था किये जाने के लिए कहा गया है।
श्री पण्डा नें परिसर में आने-जाने वाले व्यक्तियों एवं उनके सामान आदि की सघन तलाशी किये जाने हेतु जरूरी संसाधनो की पर्याप्त व्यवस्था तथा उनकी निरंतर क्रियाशीलता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये है। इन परिसरों की निगरानी व्यवस्था को और अधिक चुस्त बनाये रखने हेतु सी0सी0टी0वी0 कैमरों की संख्या बढ़ाये जाने के भी निर्देश दिये गये है। वाॅच टावरों को सुदृढ़ बनाने की कार्यवाही भी कराने के निर्देश दिये गये है। ताजमहल मे आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों पर कड़ी दृृष्टि रखने के भी निर्देश दिये गये है।
बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री एस0 जावीद अहमद, गृह सचिव श्री एस0के0 रघुवंशी, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था श्री दलजीत सिंह चैधरी, अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा श्री भावेश कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ श्री पी0के0 पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना श्री आर0के0 चतुर्वेदी, पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन श्री ए0 सतीश गणेश, पुलिस महानिरीक्षक पी0ए0सी0 के अलावा गृह एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इसके अलावा फैजाबाद, वाराणसी, मथुरा एवं आगरा के मण्डल एवं जनपद स्तर के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के द्वारा बैठक में भाग लिया।