नोएडा: सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उस वक्त रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया, जब एक दंपति अपनी तीन माह की बेटी अराध्या को लहूलुहान हालत में लेकर वहां पहुंचा। चूहे ने बच्ची की जीभ समेत शरीर को जगह-जगह से कुतर डाला था। डॉक्टरों के मुताबिक गंभीर हालत में बच्ची को दिल्ली के कलावती सरन चिल्ड्रन अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सोमवार को गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाला दीपक और उसकी पत्नी अपनी तीन माह की बेटी को गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। दीपक ने डॉक्टरों को बताया कि बच्ची की मां उसे जमीन पर लिटाकर बाहर निकली थी। लौटने पर देखा कि बच्ची के शरीर में जगह जगह से खून बह रहा था। जीभ भी लहूलुहान थी। चूहे उसे कुतर रहे थे।
उन्होंने बच्ची को डॉक्टरों को दिखाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई भेज दिया गया, जहां गंभीर बच्चों के इलाज की व्यवस्था न होने के कारण परिजन बच्ची को जिला अस्पताल लेकर आ गए।अस्पताल के इमरजेंसी चिकित्सक डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि बच्चे पर चूहों का इस तरह का हमला हैरान कर देने वाला है। बच्ची के जीभ का आगे का हिस्सा कुतरा हुआ था।
बच्ची को तुरंत एंटी रेबीज वैक्सीन (एआरवी) दी गई। इस वैक्सीन से शरीर में एंटी बॉडी बनने में चार से पांच दिन लगते हैं। ऐसे में तुरंत मरीज को सीरम वैक्सीन देनी जरूरी है। इससे शरीर को तुरंत संक्रमण से बचाव के लिए एंटीबॉडी मिल जाती हैं। यह वैक्सीन अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। साथ ही बच्ची की हालत भी गंभीर थी, इसलिए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया। पशु विशेषज्ञ के मुताबिक चूहे के कुतरने से रेबीज और अन्य संक्रमण हो सकते हैं। यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।