नई दिल्ली: केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत,पेंशन, परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने आज आईएएस/लोक सेवा परीक्षा 2014 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री इरा सिंघल, सुश्री निधि गुप्ता, सुश्री वंदना राव और सुश्री चारू श्री टी सहित पहले छह स्थानों में जगह बनाने वाली चारों महिला उम्मीदवारों का अभिनंदन किया और उन्हें योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किये।
डॉ. जितेंद्र सिंह के हाथों प्रमाण पत्र ग्रहण करने वाले पहले 20 उम्मीदवारों की वरीयता सूची में स्थान पाने वाले अन्य उम्मीदवारों में श्री लोक बंधु, श्री नीतीश के, श्री अरविंद सिंह, श्री निशांत जैन, श्री अभिजीत कपलिश, सुश्री अनन्या दास, श्री आदित्य उप्पल और श्री अमन मित्तल शामिल हैं।
इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि सिविल सेवा परीक्षा में अव्वल आने वालों का अभिनंदन करने की परिपाटी का प्रारम्भ पिछले साल वर्तमान सरकार के पदभार सम्भालने के फौरन बाद कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने किया था। लेकिन इस वर्ष, यह अवसर विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्येांकि इस बार इन विलक्षण प्रतिभाशाली युवाओं में विशेषकर
युवतियों शामिल हैं, जिन्होंने अनाश्यक सोच और पूवाग्रहों की परवाह न करते हुए अपने असीमित प्रयासों और कड़ी मेहनत के बल पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
निशक्त जन होने के बावजूद अखिल-भारतीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री इरा सिंघल का उल्लेख करते हुए डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि उन्होंने चुनौतियों को हराकर यह सफलता प्राप्त की, क्योंकि उनकी मानसिक योग्यता, बौद्धिक स्तर और अकादमिक प्रतिभा हममें से अधिकांश से बहुत बेहतर है और उनकी शारीरिक बनावट के मामूली अंतर का उनकी क्षमता अथवा बुद्धिमत्ता से कोई वास्ता नहीं है। यह बिल्कुल ऐसा है जैसे किसी व्यक्ति के हाथ में पांच की जगह छह अंगुलियां हों और उसके बावजूद वह अव्वल आये अथवा किसी कद-काठी ज्यादा बड़ी न हो अथवा वह लम्बा न हो और उसके बावजूद वह सफलता हासिल करे।
डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी युवा के लिए सिविल सेवा में कदम रखना बहुत अहम और उत्कृष्ट घटना है, विशेषकर इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने ‘’अधिकतम प्रशासन, न्यूनतम शासन ’’ का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को प्रभावशाली रूप से प्राप्त करने के लिए बहुत से प्रशासनिक अधिकारियों के पास वृहद भूमिका निभाने के ढेरों अवसर होंगे।
केंद्रीय सचिव, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, श्री संजय कोठारी ने युवा उम्मीदवारों को पैनल में सम्मिलित होने और कैडर के आवंटन की विभिन्न प्रक्रियाओं से अवगत कराया। केंद्रीय गृह सचिव श्री एल सी गोयल ने आईएएस अधिकारी के रूप में अपने करीब 35 वर्ष के अनुभव में से कुछ सूत्र बताए। इस अवसर पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।