मुंबई: आज मुंबई में कोरोना संक्रमण के 998 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 25 लोगों की मौत हुई है। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 16579 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की वजह से मुंबई में मरने वालों की संख्या 621 तक पहुंच गई है।
आज अस्पतालों से कोरोना संक्रमण को हराकर स्वस्थ होने वाले कुल 443 लोगों को छुट्टी दी गई है, इसके साथ ही मुंबई में कोरोना संक्रमण से कुल 4234 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। इस बात की जानकारी नगर निगम ग्रेटर मुंबई ने दी है।
बता दें कि कोरोना वायरस का कहर तेजी से फैलता जा रहा है। मुंबई के धारावी इलाके में गुरुवार को धारावी इलाके में 33 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही 2 लोगों की मौत की खबर है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती माने जाने वाली धारावी में अब तक कोरोना वायरस से करीब 35 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एरिया में कुल 1061 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
देश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2549 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 78003 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 26235 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है।
998 new positive #COVID19 cases & 25 deaths reported in Mumbai today, total positive cases here rises to 16579, death toll rises to 621. A total of 443 people were discharged from hospitals today, 4234 people have been discharged till date: Municipal Corporation Greater Mumbai pic.twitter.com/QvyZvTEQlM
— ANI (@ANI) May 14, 2020
बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 2,549 तक पहुंच गई है। वहीं बुधवार सुबह आठ बजे से संक्रमण के 3,722 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 78,003 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 49,219 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 26,234 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ” अब तक 33.63 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’ संक्रमित लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
बुधवार सुबह से 134 लोगों की मौत हुई। इनमें से सबसे ज्यादा 54 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 29, दिल्ली में 20, पश्चिम बंगाल में नौ, मध्य प्रदेश में सात, राजस्थान में चार, तमिलनाडु में तीन, तेलंगाना और कर्नाटक में दो-दो, आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
देश में अब तक इस वायरस की वजह से 2,549 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में 566, मध्य प्रदेश में 232, पश्चिम बंगाल में 207, राजस्थान में 121, दिल्ली में 106, उत्तर प्रदेश में 83, तमिलनाडु में 64 और आंध्र प्रदेश में 47 लोगों की मौत हुई। तेलंगाना में 34, कर्नाटक में 33, पंजाब में 32, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 11-11 तथा बिहार में सात और केरल में छह लोगों की मौत हुई। Source Lokmat News