नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आंध्र प्रदेश में हुई रेल दुर्घटना की खबर बेहद चिंताजनक है और उन्हें अनमोल जिंदगियों के नुकसान पर गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि वह आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुई रेल दुर्घटना की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहले से ही घटनास्थल पर पहुँच गई हैं। उन्होंने कहा कि घायलों के बोगियों में फंसे होने के कारण एनडीआरएफ की टीम बेहद ध्यानपूर्वक अपने कार्य को अंजाम दे रही है। श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बचाव और राहत अभियान प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के महानिदेशक स्थिति पर पूरी निगरानी बनाए हुए हैं और एनडीआरएफ का एक 24×7 नियंत्रण कक्ष किसी भी प्रकार की सहायता के लिए रेलवे अधिकारियों और स्थानीय नागरिक प्रशासन के साथ संपर्क में है।