11.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

हर्बल गुलाल से महका राजभवन

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: राजभवन का नजारा गुरुवार को रंग-बिरंगा था। राजभवन के गेट सभी के लिए खोल दिए गए। आम से लेकर खास सभी ने सुबह 11से दोपहर 12 बजे तक गवर्नर राम नाईक से मुलाकात कर उन्हें होली की बधाई दी। मौका होली का था तो लजीज पकवानों से मेहमानों का स्वागत होना लाजिमी था। लिहाजा राजभवन के बावर्चियों ने सबके लिए गुझिया, पकौड़े, नमकपारे और खुरमा बनाए।

होली पर सब से मिलने का मन खुद गवर्नर राम नाईक ने बनाया। इसके लिए उन्होंने सुबह 11 से दोपहर 12 बजे का समय निर्धारित किया था। 10 बजे से ही लोग राजभवन पहुंचने लगे। सबसे पहले राजधानी के कई स्कूलों के टीचर व प्रिंसिपल राजभवन पहुंचे थे। इस मौके पर सबको रंगने के लिए एनबीआरआई से हर्बल गुलाल मंगाया गया। बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल व डीजीपी एके जैन सहित कई मेहमानों को गवर्नर ने अबीर लगाया। राजभवन के नील कुसुम हॉल में गवर्नर से मिलने वालों में कई विश्वविद्यालय के कुलपति भी शामिल थे। इस मौके पर राजस्व परिषद के अध्यक्ष एके गुप्ता, उपाध्यक्ष योजना आयोग एनसी बाजपेई, अन्य विभागों के प्रमुख सचिव, अपर पुलिस महानिदेशक, कानून-व्यवस्था मुकुल गोयल भी राजभवन पहुंचे। रिटायर्ड आईएएस अधिकारी वीएस चौबे, आरके मित्तल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने राज्यपाल से मुलाकात की।

कौन कहां मनाएगा होली

गवर्नर राम नाईक: गवर्नर राम नाईक लखनऊ में ही होली मनाएंगे लेकिन होली के अगले दिन वे मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे। सात से लेकर नौ मार्च तक गवर्नर मुंबई में रहेंगे और 10 मार्च की सुबह वापस लखनऊ आ जाएंगे।

बीएसपी प्रमुख मायावती: मायावती होली परिवार के संग दिल्ली में ही मनाएंगी। संसद सत्र चलने के कारण पिछले कई दिनों से वह दिल्ली में ही हैं। बीएसपी के दूसरे बड़े नेता भी होली मनाने के लिए अपने अपने क्षेत्रों में पहुंच गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर गुरुवार को दोपहर में अंबेडकरनगर स्थित अपने घर के लिए लखनऊ से निकल गए। बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र लखनऊ में अपने परिवार के साथ होली मनाएंगे। पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद ब्रिजेश पाठक भी लखनऊ में रहेंगे।

सीएम अखिलेश यादव: सीएम गुरुवार को ही सैफई पहुंच गए। वह सैफई में परिवार के साथ होली खेलेंगे। उन्हें इटावा में अत्याधुनिक जेल और सैफई में ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान में सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल का शिलान्यास भी करना था। उनके अलावा लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव, सपा महासचिव प्रो.राम गोपाल यादव और सांसद डिंपल यादव भी कन्नौज पहुंच गए। मुलायम का स्वास्थ्य बुधवार रात को खराब हो गया था, इस वजह से वह शुक्रवार को सुबह अपनी पत्नी साधना गुप्ता के साथ सैफई के लिए रवाना होंगे।

बीजेपी नेता खेलेंगे ‘लोकल’ होली : होली पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ़ दिनेश शर्मा दिन भर लखनऊ में ही रहेंगे। वे सुबह अपने पैतृक आवास ऐशबाग पर रहेंगे और पड़ोसियों से मिलेंगे। उसके बाद ऐशबाग, राजा बाजार और चौकी की होली में शामिल होंगे। पूर्व नगर विकास मंत्री लालजी टंडन और उनके विधायक बेटे आशुतोष टंडन भी चौक की होली में शामिल होंगे। वहीं प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई अपने गृह जनपद मेरठ में होली मनाएंगे।

अपने क्षेत्रों में रहेंगे कांग्रेसी नेता : होली पर अधिकांश कांग्रेसी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ़ निर्मल खत्री अपने संसदीय क्षेत्र फैजाबाद में और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर अपने विधानसभा क्षेत्र मथुरा में रहेंगे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा लखनऊ स्थित अपने आवास पर ही लोगों से मुलाकात करेंगे। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी अपने पैतृक आवास संग्रामगढ़ में रहेंगे। वहीं, कैंट विधायक रीता बहुगुणा जोशी लखनऊ में रहेंगी।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More