उत्तरकाशी/देहरादून: मानपुर-हरिमहाराज बुग्याल ट्रेक रूट, मुस्टिकसौड़ में हरिमहाराज मंदिर/मेला स्थल के लिए 05 लाख रूपये की धनराशि की स्वीकृित, किशनपुर में आयुर्वेदिक उपकेन्द्र खोलने, पिलंग-जौड़ाव में एक पुल की स्वीकृति, दिलसौड़ में 03 किमी0 मोटर मार्ग निर्माण स्वीकृित, मानपुर में बारातघर, पेयजल एंव सिंचाई से जुड़ी पांच योजनाओं की स्वीकृति,
गोस्वामी गणेशदत्त विद्या मंदिर इण्टर कालेज को वर्ष 2016-17 में वित्तीय मान्यता देने की मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार को मुस्टिकसौड़ में आयोजित दो दिवसीय श्री हरिमहाराज बाडागड्डी पौराणिक दुधगाडू ( फुलोई थौलू) मेले के उद्घाटन के अवसर पर यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि फसलों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार ने तीन – चार साल का एक कार्यक्रम बनाया है जिसमें इस वर्ष 150 किमी0 लम्बी सुरक्षा दीवाल बनायी जा रही है तथा अगले साल चार सौ किमी0 तथा इसके बाद एक हजार किमी0 सुरक्षा दीवाल ( बंदरबाड़े) लगाने का फैसला लिया है जिससे खेती की सुरक्षा हो सके।
मुस्टिकसौड़ में दो दिवसीय श्री हरिमहाराज बाड़ागड्डी पौराणिक दुधगाडू मेले का उद्धाटन करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि खेती, शिक्षा और हस्त-शिल्प पर यदि ध्यान दिया जाय और तीनो को अपना लिया जाय तो उत्तराखण्ड राज्य को सोने की चिडि़या बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं । खेती को छोड़कर कोई बड़ा नहीं बना है । सभी अपनी परम्परागत खेती को अपनाये। उन्होंने कहा कि मंडुवा, झंगोरा, सोयाबीन आदि फसलों के उत्पादन से क्रान्तिकारी परिवर्तन आयेंगे। सीएम ने कहा कि गांव, गरीब एंव महिला की सेवा करना एक पुण्य का काम है। सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में कहते हुए उन्होंने कहा कि 60 साल से उपर के सभी बुजुर्गो को चाहे वे बीपीएल या एपीएल वर्ग के हो किसी न किसी योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। सरकार ने सभी पेंशनरों की पेंशन दुगुनी कर दी है। राज्य सरकार पुरोहितो, कलाकारों, पत्रकारों, ढोल दमाउ बजाने वाले व्यक्तियों यहां तक जागर लगाने वाले 60 वर्ष से उपर आयु वर्ग के बुजुर्गो को पेंशन देने जा रहे है। मकान बनाने वाले मिस्त्री को भी पेंशन से नवाजेंगे। साथ ही इसी उम्र के बुजुर्गो चारो धामों और अपने सगे सम्बन्धियों को मिलने के लिए निः शुल्क बस यात्रा कर सकेंगे। इस उम्र की महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रो से पोैष्टिक आहार वितरित करवाया जा रहा है। गर्भवती महिलाओं को जबसे 2 किलो मंडुवा, एक किलो काले भट् तथा एक किलो आयोडीन युक्त नमक आंगनबाड़ी केन्द्रों की मदद से दिया जा रहा है तबसे शिशु- जननी मृत्यु दर में कमी आयी है। परित्यक्ता निराश्रित व्यक्ति की पत्नी को भरण- पोषण के लिए 500 रूपये प्रतिमाह पोषण भत्ता देने के आदेश कर दिये गये है। कामकाजी महिला के अशक्त होने पर तीलू रौतेली पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। सीएम श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के प्रत्येक थाने में एक महिला सब- इंसपेक्टर होगी। 18 सौ महिला कान्सटेबल,तथा 3 हजार होमगार्ड एंव पीआरडी भर्ती करने जा रहे है। उन्होंने कहा कि भीमल, रामबांस, कण्डाली आदे के रेशे को खरीदने के लिए एक बोर्ड का गठन कर दिया गया है। शिक्षा के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि प्राइमरी में अध्यापक भेज दिये गये है तथा हाईस्कूल, इण्टर कालेजों में अध्यापकों की भर्ती करने जा रहे हैं अन्त में उन्होंने कहा कि सबकी सहभागिता से विकसित उत्तराखण्ड बनायेंगे।
इस अवसर पर संसदीय सचिव एंव विधायक विजयपाल सिंह सजवाण ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सानिध्य में प्रदेश विकास की ओर निरन्तर बढ़ रहा है। ब्लाक प्रमुख भटवाड़ी चंदन सिंह पंवार ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र सीएम को सौंपा। इस अवसर पर जीआईसी मुस्टिकसौड़ की छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी।