लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘‘इन्स्पायर अवार्ड‘‘ योजनान्तर्गत दो दिवसीय राज्य स्तरीय इन्स्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन रमाबाई अम्बेडकर मैदान, लखनऊ में किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन 10 नवम्बर को बेसिक शिक्षा मंत्री, श्री अहमद हसन द्वारा किया गया।
प्रदर्शनी में विभिन्न जनपदों से 423 छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग करते हुये विज्ञान विषय से सम्बन्धित प्रोजेक्ट/माॅडल का प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रतिभागी छात्र/छात्राओं द्वारा प्रदर्शित प्रोजेक्ट/माॅडल के आधार पर निर्णायक मण्डल द्वारा छात्र/छात्राओं का चयन किया गया। चयनित छात्र/छात्रायें 10 एवं 11 दिसम्बर को सी0एस0आई0आर0, नई दिल्ली में आयोजित होने वाली ‘‘राष्ट्रीय इन्स्पायर अवार्ड‘‘ विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
राज्य स्तरीय इन्स्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का समापन आज श्री बलराम यादव मंत्री, माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री, माध्यमिक शिक्षा श्री विजय बहादुर पाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।