लखनऊ: हर साल की तरह इस साल भी आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आम महोत्सव का उदघाटन कल 21 जून को प्रदेश के उद्यान मंत्री श्री पारस नाथ यादव करेंगे। इस अवसर पर आईसीएआर की ओर से दो दिवसीय सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन 22 जून की शाम को प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाइक करेंगे। समापन के अवसर पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह भी मौजूद रहेंगे। आम उत्पादन, बिक्री तथा अन्य विषयों से जुड़े विषय विशेषज्ञ सेमिनार में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।
इस दो दिवसीय आम महोत्सव में दोनों दिन शाम 4. 30 बजे से रात आठ बजे तक आम की करीब 500 प्रजातियांे के आम उद्यान विभाग की ओर से प्रदर्शित किए जाएंगे। इन आमों को लोग खरीद भी सकेंगे। इन दो दिनों में गोमती नगर के पर्यटन भवन में लोग आकर तरह तरह के आमों का लुत्फ ले सकते हैं। गौरतलब है कि हर साल मलिहाबाद और लखनऊ में आम की दावतों का दौर चलता है, कल इसकी शुरुआत हो रही है। गर्मियों में पर्यटकों को लखनऊ की ओर खींचने में आम भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता आया है।
आम महोत्सव के अवसर पर आयोजित सेमिनार में विशेष रूप से इस बात पर चर्चा होगी कि विलुप्त होती आम की प्रजातियों को कैसे बचाया जाए। लखनऊ के आस पास खासतौर से मलिहाबाद के आमों के बागों को और अधिक कैसे समृृद्ध बनाया जाए। आम की प्रजातियों के अनुसंधान को और अधिक कैसे बढ़ाया जाए।
आम को प्रदेश के पर्यटन का प्रमुख आकर्षण कैसे बनाया जाए, इस विषय पर सेमिनार में विशेष रूप से चर्चा होगी। हालांकि आम अभी भी प्रदेश के पर्यटन में विशेष भूमिका अदा कर रहा है और गर्मियों में आने वाले विदेशी और देशी पर्यटकों की डिश में आम की मांग बढ़ती जा रही है लेकिन इसे और कैसे लोकप्रिय किया जाए इस पर विचार किया जाएगा। लखनऊ के आम की पूरी दुनिया में मांग है और दिन प्रतिदिन इस मांग में इजाफा होता जा रहा है। यहां के आम के बागों के संरक्षण पर भी चर्चा होगी। उद्यान विभाग की ओर से इस बारे में किए जा रहे विशेष प्रयासों की भी जानकारी दी जाएगी। आईसीएआर के इस आयोजन में पर्यटन और उद्यान विभाग सहयोगी की भूमिका निभा रहे हैं।