लखनऊ: पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देश पर मुख्यालय पुलिस महानिदेशक पर आज दिनांकः 04.09.2016 कोट्विटर से सम्बन्धित दो दिवसीय कार्यशाला का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त प्रशिक्षण में भाग लेने हेतुलखनऊ जोन, गोरखपुर जोन, वाराणसी जोन एवं इलाहाबाद जोन तथा जोन के अन्तर्गत समस्त रेन्ज/जनपदों के 102 प्रतिभागी सम्मिलित हुए, जिनको ट्विटर इण्डिया से आये तीन विशेष प्रशिक्षक एवं जनसम्पर्क अधिकारी पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 महोदय व सोशल मीडिया मुख्यालय पुलिस महानिदेशक 0द्वारा इन प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान श्री संजय सिंघल, पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिदेशक के सहायक भी उपस्थित थे।