बहराइच: श्री राजन सिंह निवासी ग्राम रसूलाबाद थाना कैसरगंज एवं श्रीमती रीता सिंह पत्नी श्री रणंजय सिंह निवासी भदौडी थाना कैसरगंज, जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे है।
दिनांक 03-10-2015 को समय 0945 बजे थाना कैसरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रसूलाबाद में श्री राजन सिंह व श्रीमती रीता सिंह के पक्ष में वादविवाद हो गया। श्रीमती रीता सिंह की ओर से उनके रिस्तेदार अतुल व समर्थकों द्वारा फायरिंग की गयी। जिसमें ग्राम रसूलाबाद निवासी श्री गुलाब सिंह उर्फ गुल्ले सिंह उम्र 70 वर्ष की गोली लगने से मृत्यु हो गयी तथा श्रीमती नीलम सिंह पत्नी मृतक गुलाब सिंह, हरी राम, राजन सिंह व गुरू प्रसाद घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । अतुल सिंह निवासी थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ का थाना कैसरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कालीपुरवा कनेहडा में फार्म हाऊस है, जो रणंजय सिंह के रिस्तेदार हैं ।
इस संबंध में थाना कैसरगंज पर मु0अ0सं0 759/15 धारा 147/148/149/307/302/504/506 भादवि 7 सीएलए एक्ट बनाम 24 नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तों 1-लाल विक्रम सिंह निवासी ग्राम खनेहडा थाना कैसरगंज, जनपद बहराइच, 2-महेन्द्र प्रताप सिंह नि0 ग्राम देहरवा खुर्द थाना कैसरगंज जनपद बहराइच, 3-पवन सिंह, 4-स्वप्लिन, 5-अमर सिंह व 6-धीरज सिंह निवासीगण ग्राम अमौसी थाना सरोजनीनगर जनपद लखनऊ को गिरफ्तार किया गया । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।