कुशीनगर: बिहार प्रान्त के सीमावर्ती क्षेत्रों में ग्राम पंचायत चुनाव के लिये दिनांक 26-05-2016 को मतदान होना है। ग्राम अल्पहा थाना श्रीनगर पुजटा जिला पश्चिम चम्पारन बिहार के कुछ मतदाता ग्राम गड़हिया पाठक थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर में रहते है। उक्त गांव के मुखिया पद के दो प्रत्याशी नन्दलाल यादव निवासी ग्राम टिकुलिया थाना सेवरही जनपद कुशीनगर व जयनरायन यादव निवासी ग्राम घघवा जगदीश थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर में भी मकान बनाकर रह रहे थे । उनके समर्थक ग्राम गड़हिया पाठक में चुनाव प्रचार के लिये मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे थे । दिनांक 23-05-2016 को सायंकाल चुनाव प्रचार के दौरान दोनों प्रत्याशियों के मध्य अचानक वाद विवाद, मारपीट व फायरिंग की घटना हुई जिसमें दोनों पक्षों के 5-6 लोग घायल हो गये । गोली लगने से जयनरायन यादव के तीन समर्थक राम आशीष यादव, सोहन यादव व रघुनाथ यादव घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु पीएचसी तरयासुजान में उपचार हेतु भर्ती कराया गया तथा दूसरे पक्ष के नन्द लाल यादव व मोहन को मेडिकल कालेज गोरखपुर में उपचार हेतु भेजा गया, जहाॅ पर उपचार के दौरान नन्दलाल यादव की मृत्यु हो गयी । घटनास्थल से मृतक नन्दलाल यादव की लाइसेंसी रायफल 315 बोर बरामद हुई ।
श्री जयनरायन यादव की सूचना पर थाना तरयासुजान में मु0अ0सं0 270/16 धारा 323/504/307 भादवि बनाम नन्दलाल यादव, मोहन यादव व उपेन्द्र यादव व अन्य तथा मृतक नन्दलाल यादव के समर्थक रमाकांत यादव की सूचना पर मु0अ0सं0 271/16 धारा 323/336/308 भादवि बनाम जयनरायन यादव व अन्य का अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 24-05-2016 को रात्रि में थाना तरयासुजान पुलिस द्वारा श्री जयनरायन यादव, जंगी यादव व राजेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया गया । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-जयनरायन यादव निवासी ग्राम घघवा जगदीश थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर ।
2-जंगी यादव निवासी ग्राम घघवा जगदीश थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर ।
3-राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम जबही थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर ।
बरामदगी
1-मृतक की लाइसेंसी रायफल 315 बोर