फिरोजाबाद: पोस्ट आफिस शिकोहाबाद में नियुक्त कैशियर श्री बसंत कुमार जैन निवासी मिश्राना मोहल्ला थाना शिकोहाबाद कैश बक्शे को बोरे में डालकर तहसील गार्द में जमा करने के लिये अपनी मोटर साइकिल से जा रहे थे ।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में गोपाल डेरी वाली गली के सामने अज्ञात बदमाशों द्वारा हमला कर कैशियर से 19 लाख रूपये लूट लिये गये थे । इस संबंध में थाना शिकोहाबाद पर मु0अ0सं0 538/15 धारा 395/412 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
-2-
दिनांक 18/19-07-2015 को रात्रि में थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मुठभेड़ के उपरांत नौसेरा पुल के पास से 06 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 4,24,000 रूपये, 06 तमंचे 315 बोर, 16 जीवित व 02 खोखा कारतूस व कैश बाक्स का ढक्कन बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं । पूछताछ पर अभियुक्तों ने उक्त घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया।
इस संबंध में थाना शिकोहाबाद पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 10000 रूपये पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-युगल शर्मा निवासी 164 शंकरपुरी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2-टिन्कू उर्फ जय किशोर शर्मा निवासी 164 शंकरपुरी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3-अमित कुमार उर्फ राॅकी निवासी फेन्डस कालोनी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद।
4-राजू उर्फ राजीव बघेल निवासी शंकरपुरी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद।
5-संतोष कुमार गम्भीर निवासी एटा रोड बुर्ज थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद।
6-गौरव टण्डन निवासी मोहल्ला माह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
बरामदगी
1-लूट के 4,24,000 रूपये
2-06 तमंचे 315 बोर, 16 जीवित व 02 खोखा कारतूस
3-कैश बाक्स का ढक्कन