बुलन्दशहर: श्री मनोज कुमार गौतम (रालोद प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र खुर्जा) का छोटा भाई विनोद कुमार व उसका साथी सचिन श्री जंयत चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव, रालोद की जनसभा समाप्ति के उपरान्त अपनी स्कार्पियो गाड़ी से जनसभा स्थल पाॅलिटैक्निक ग्राउण्ड खुर्जा से लोगांे को छोड़ने गया था, जो शाम के समय स्कार्पियो गाड़ी सहित गायब हो गये थे। खुर्जानगर पुलिस द्वारा काफी खोजबीन की गयी तो विनोद की स्कार्पियो गाड़ी अगवाल फ्लाईओवर के नीचे लावारिस हालत में खड़ी मिली थी एवं आबिद खां निवासी ग्राम अगवाल के आम के बाग में विनोद व सचिन के शव बरामद हुए थे।
थाना खुर्जानगर व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुये उक्त डबल मर्डर मे संलिप्त शातिर शार्प शूटर फिरोज व साजिशकर्ता मनोज कुमार गौतम (राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी खुर्जा) को गिरफ्तार कर घटना के अनावरण करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 06-02-2017 को राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी मनोज कुमार गौतम द्वारा राजनीतिक लाभ लेने हेतु अपने भाई विनोद व पार्टी के कार्यकर्ता सचिन पुत्र बनवारी निवासी देवीधाम कालोनी खुर्जानगर जनपद बुलन्दशहर की हत्या करवाकर यह साबित करने का प्रयास किया कि उसके राजनीतिक प्रतिद्वन्दी पर हत्या का आरोप लग सके और वह सहानुभूतिपूर्वक जनता के वोट लेकर विधायक बन सके, जिसके लिए
मनोज कुमार गौतम द्वारा दिनांक 06-02-2017 को समय लगभग 22.15 बजे स्वयं थाना खुर्जानगर पर सूचना दी गयी कि वह राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्याशी है और उसका भाई विनोद व सचिन कुमार दोनो ही आज सायं 06.30 बजे से स्कार्पियो गाडी नं0 यूपी-16बी-2050 सहित गायब है।
उक्त सूचना पर तत्काल थाना खुर्जानगर पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज कर तत्काल दोनो गुमशदा विनोद व सचिन को काफी तलाश करने का प्रयास किया गया। इसी दौरान दिनांक 07-02-2017 की प्रातः विनोद व सचिन का शव अगवाल गांव के पास आम के बाग में पडे मिले जिसके सम्बन्ध में मृतक विनोद के ममेरे भाई गुरूदीप सिंह पुत्र जयपाल सिंह नि0 ग्राम बलराऊ थाना अरनियां बुलन्दशहर द्वारा हत्या के सम्बन्ध में थाना खुर्जानगर पर मु0अ0स0 112/2017 धारा 302,201 भादनि बनाम 1-परविन्दर पुत्र सुखराम नि0 दाऊपुर थाना जवां जनपद अलीगढ़, 2-फिरोज के विरुद्ध पंजीकृत कराया।
पूछताछ पर अभियुक्त मनोज ने बताया कि उसने अपने करीबी परविन्दर के साथ मिलकर योजना बनायी । इसी योजना के तहत परविन्दर ने फिरोज को मिला लिया और उसने 5-6 दिन पहले ही यह योजना बना ली थी। दिनांक 06.02.2017 को श्री जयन्त चैधरी (राष्ट्रीय महासचिव लोकदल) की जनसभा करने के पश्चात उसने योजना के तहत अपनी पिस्टल देकर परविन्दर ओर फिरोज को अगवाल फाटक पर भेज दिया था और उसने अपने राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय के पीछे जाकर समय लगभग शाम 06.30 बजे अपने भाई विनोद को मोबाईल से फोन किया कि उसे लेने अगवाल फाटक पर आ जाओ जिस पर विनोद स्कार्पिओ गाड़ी को लेकर चला तो उसके साथ सचिन भी बैठ गया और यह लोग अगवाल फाटक की ओऱ चल दिये और उसने तुरन्त परविन्दर को फोन कर दिया जिस पर परविन्दर और फिरोज ने विनोद व सचिन की उसकी ही लाईसेंसी पिस्टल से गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना खुर्जानगर पंजीकृत अभियोग में 112/17 धारा 302/201/120बी भादवि में कार्यवाही की जा रही है। शेष एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मनोज कुमार गौतम (रालोद प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र खुर्जा)
2-फिरोज पुत्र शब्बीर निवासी मामनखुर्द थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर (शार्प शूटर)
बरामदगी
1-घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल मुख्य साजिशकर्ता मनोज गौतम से पिस्टल बरामद
2-अभियुक्त फिरोज के कब्जे से मृतक विनोद व सचिन के मोबाईल बरामद
3-घटनास्थल से 03 खोखा कारतूस .32 बोर पिस्टल के बरामद