देहरादून: आगामी 2 नवम्बर, से गैरसैंण में होने वाले शीतकालीन विधान सभा सत्र की सभी तैयारियाॅ समय से पूर्ण करना सुनिश्चित कर ली जाय, ताकि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधाएॅं न हो यह निर्देश विधान सभा अध्यक्ष मा0 गोविन्द सिंह कुंजवाल ने आज विधान सभा सभागार में गैरसैंण में प्रस्तावित विधान सभा सत्र हेतु व्यवस्थाएॅं सुनिश्चित करने हेतु आहूत बैठक में दिये साथ ही उन्होंने कहा कि विधान सभा सत्र में पूरी तरह मितव्यता बरती जाये।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि विधान सभा सत्र गैरसैंण के पाॅलिटैक्निक भवन में चलेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग से गैरसैंण एवं चैखुटिया से गैरसैंण की सड़कों का समय से सुधारीकरण के साथ ही दिवालीखाल से भराड़ीसैंण तक सम्पर्क मार्ग का चैड़ीकरण व डामरीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही गैरसैंण तहसील मार्ग से पाॅलिटैक्निक सड़क मार्ग का सुधारीकरण भी शीघ्र करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शल्याणा बैण्ड को वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित करने के निर्देश दिये।
श्री कुंजवाल ने बिजली, पानी व उरेडा विभाग को निर्देश दिये, कि गैरसैंण व भराड़ीसैंण में जो भी कार्य किये जायें व पूर्ण रूप से स्थायी हों। उन्होंने भराड़ीसैंण में विधायकों के ठहरने हेतु एन.बी.सी.सी. के अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने तथा चमोली जिला प्रशासन को मंत्रियों के ठहरने की व्यवस्था गैरसैंण में करने तथा पत्रकारों की आवासीय व्यवस्था गैरसैंण डिग्री काॅलेज में करने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि इस आवासीय व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाया जाय। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की ठहरने की व्यवस्था सरकारी भवनों व शिक्षण संस्थाओं में की जायेगी। उन्होंने सत्र के दौरान सभी व्यवस्थाएॅं दुरूस्त रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कई बार समाचार पत्रों में पिछले विधान सभा सत्र की देनदारियों की खबरें छप रही हैं। जिससे विधान सभा व सरकार की छवि प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि यह दायित्व विभागों का हैं कि वे अपने से सम्बन्धित बीजकों का भुगतान करें। जिस पर लो.नि.वि. के अधिकारियों द्वारा बताया गया उनके द्वारा अपने से सम्बन्धित भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने पेयजल विभाग के अधिकारियों को भराड़ीसैंण में विधान सभा निर्माण हेतु पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव राकेश शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को विधान सभा अध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए समय पर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही व हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को गैरसैंण, पाॅलिटैक्निक गैरसैंण व भराड़ीसैंण में अलग से टावर लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि सीएम की घोषणा के अनुसार गैरसैंण को वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करायें।