Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मुख्यमंत्री से भारती इण्टरप्राइजेज के वाइस चेयरमैन ने शिष्टाचार भेंट की

उत्तर प्रदेश

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके सरकारी आवास पर भारती इण्टरप्राइजेज (एयरटेल) के वाइस चेयरमैन श्री राकेश भारती मित्तल ने शिष्टाचार भेंट की। भेंट के अवसर पर प्रदेश में डिजिटल इण्डिया मिशन के क्रियान्वयन, संचार सुविधाओं की बेहतरी तथा भारती समूह के निवेश प्रस्तावों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री जी ने ईज़ ऑफ लिविंग के अपने संकल्प पर बल देते हुए कहा कि राज्य सरकार का यह प्रयास है कि प्रदेश के हर गांव, हर कस्बे, हर नगर में प्रत्येक नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता हो। इस दिशा में इण्टरनेट तकनीक के व्यापक उपयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का डिजिटल इण्डिया मिशन नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण आधारशिला है। प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप ही प्रदेश के दूर-दराज के गांवों तक पेपरलेस बैंकिंग सेवा उपलब्ध हो रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, बैंकिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में हमने तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया है। शासन की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं में राज्य सरकार द्वारा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डी0बी0टी0) प्रणाली को लागू किया गया है। इसके क्रियान्वयन से न केवल लाभार्थी को त्वरित लाभ मिल रहा है, बल्कि व्यवस्था में पारदर्शिता भी आई है। भ्रष्टाचार को समाप्त करने में तकनीक की बड़ी भूमिका है। कोरोना काल की चुनौतियों का सामना करने में भी तकनीक बड़ा सहारा बनी। आज उत्तर प्रदेश डिजिटल इण्डिया मिशन के उद्देश्यों का प्रतीक बनकर उभरा है।
प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश में प्रारम्भ 5-जी क्रान्ति को नए भारत के निर्माण की गति को तेज करने में अत्यन्त उपयोगी बताते हुए मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश में संचार सुविधाओं की गुणवत्ता के साथ उपलब्धता के लिए भारती इण्टरप्राइजेज के प्रयासों की सराहना की।
मुख्यमंत्री जी से भेंट के दौरान श्री राकेश भारती मित्तल ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े क्षेत्रफल और विशाल आबादी वाले राज्य में उच्चस्तरीय संचार सेवाओं की सुगमता के लिए समूह द्वारा प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। वह मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में डिजिटल इण्डिया मिशन के बेहतर क्रियान्वयन से अत्यन्त प्रभावित हुए।
उत्तर प्रदेश की बेहतर कानून-व्यवस्था और निवेश अनुकूल सेक्टोरल नीतियों का उल्लेख करते हुए श्री मित्तल ने मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रदेश में निवेश के नवीन प्रस्ताव भी रखे। उन्होंने कहा कि भारती इण्टरप्राइजेज उत्तर प्रदेश में डेटा सेण्टर, डिजिटल बैंकिंग और व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में निवेश का इच्छुक है, इस सम्बन्ध में पूरी कार्ययोजना तैयार की गई है। सुदूर क्षेत्रों में बेहतर इण्टरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के लिए उनका समूह योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री जी ने श्री मित्तल को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए उनके समूह द्वारा जो भी प्रयास किए जाएंगे, राज्य सरकार समूह को हर सम्भव सहायता और सहयोग प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने आगामी 10 से 12 फरवरी, 2023 तक आयोजित होने वाले यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहभागिता के लिए भारती समूह को आमंत्रित भी किया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More