उपराष्ट्रपति श्री एम. वैंकेया नायडु ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत, वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और अन्य कर्मियों की आज तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति ने आज हैदराबाद में एक समारोह के दौरान श्रोताओं से दिवंगत आत्माओं के सम्मान में दो मिनट का मौन रखने का अनुरोध किया। जनरल रावत के शौर्य और बलिदान को सलाम करते हुए श्री नायडु ने उनके निधन को राष्ट्र की अपूर्णीय क्षति बताया तथा हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई असामायिक मौतों को बहुत बड़ी त्रासदी करार दिया है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि जनरल रावत के नेतृत्व और विज़न के लिए इस राष्ट्र की जनता सदैव उनकी आभारी रहेगी।