लखनऊ: इलाहाबाद, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने कहा कि सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। आम जनमानस को त्वरित व निष्पक्ष न्याय दिलाना हम सभी का प्रमुख कर्तव्य है।
मुख्य न्यायाधीश आज यहां के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे 23वें तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश न्यायिक अधिकारी खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये हुए न्यायिक अधिकारियों/प्रतिभागियों ने मुख्य रूप से बैडमिंटन, लाॅन टेनिस, टेबिल टेनिस, ब्रिज, एथलिटिक्स, कैरम, शतरंज आदि खेलों की प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने न्यायिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रेक्षागृह में आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम झंकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे न्यायिक अधिकारियों के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक क्रियाकलापों को गति मिलेगी।
इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही श्री अनूप कुमार गोयल एडिशनल डायरेक्टर जे0टी0आर0आई0 के संपादकत्व में तैयार 23वें उत्तर प्रदेश न्याययिक अधिकारी स्पोट्र्स मीट-2019 पुस्तक श्श्ैव्न्टम्छप्त्श्श् का विमोचन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आये हुए न्यायमूर्ति एवं सेवानिवृत्त न्यायमूर्तिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। प्रतियोगिता का आयोजन जनपद न्यायाधीश लखनऊ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।