देहरादून: ग्रामीणों और शिक्षकों ने चंदा एकत्र कर जौनसार.बावर के बिजऊ स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर बदल दी। इस काम में 3ण्30 लाख का खर्च आया। कालसीए देहरादून ख्बलवीर भंडारी,रू इंतजार की भी हद होती हैए लेकिन यहां तो हद की भी इंतिहा हो गई। सोए ग्रामीण और शिक्षक कब तक इंतजार करते। उन्होंने खुद कमर कसी और अपने संसाधनों से देहरादून जिले के तीन दशक पुराने जर्जरहाल प्राथमिक विद्यालय की तस्वीर बदल डाली। जौनसार.बावर परगने के बिजऊ स्थित इस राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सुरक्षा दीवार के निर्माण पर तीन लाख रुपयेए भवन की मरम्मत पर एक लाख रुपये और अन्य निर्माण कार्यों पर 30 हजार रुपये का खर्चा आया। इसे ग्रामीणों व शिक्षकों ने मिलजुलकर उठाया। इतना ही नहींए विद्यालय में नौनिहालों की सुविधा के लिए आधुनिक शौचालय व स्नानागार भी बनाया गया है। इन्हीं सुविधाओं की बदौलत विद्यालय को दो बार जिला स्तरीय स्वच्छता पुरस्कार भी मिल चुका है।
शिक्षकों ने स्वयं के संसाधनों से विद्यालय के पुस्तकालय के लिए भी बाल साहित्य मुहैया कराया है। प्रधानाध्यापक संदीप कुमार ने बताया कि समाज के सहयोग से विद्यालय की दशा एवं दिशा बदली जा रही है। इससे विद्यालय में गुणवत्तापरक शैक्षणिक माहौल बनाने में मदद मिलेगी।
कविन्द्र पयाल
ब्यूरो चीफ उत्तराखण्ड