लखनऊ: उप निदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल श्री अजातशत्रु शाही ने बताया कि प्रान्तीय रक्षक दल महानिदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ में 12 जनवरी, 2022 से 25वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2022 का वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है। युवा कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं महानिदेशक श्रीमती डिम्पल वर्मा ने स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि पुडुचेरी इस राष्ट्रीय युवा उत्सव का मुख्य कार्यक्रम स्थल है। इस आयोजन में देश के समस्त राज्य एवं केन्द्र शासित राज्य वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।
महानिदेशालय परिसर स्थित विवेकानन्द सभागार में राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ अवार्ड वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित 10 युवाओं को व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कृत करते हुए प्रत्येक को 50 हजार रूपये का चेक एवं प्रमाण पत्र व स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति प्रदान की गयी। इसी प्रकार मंगल दल श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवक मंगल दलों एवं महिला मंगल दलों को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 01 लाख रूपये की धनराशि, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रूपये की धनराशि एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रूपये की धनराशि का चेक मंगल दलों को प्रदान किया गया।
व्यक्ति श्रेणी में पुरस्कार पाने वालों में फतेहपुर की सुश्री श्रेया सिंह, हाथरस की श्री बोवी, आगरा की सुश्री राशि कनौजिया, सिद्धार्थनगर की सुश्री रिया श्रीवास्तव एवं श्री विक्रमादित्य नारायण सिंह व कु0 मोनी वर्मा, संत कबीरनगर के श्री विपिन जायसवाल, फिरोजाबाद के श्री अश्वनी कुमार राजौरिया, प्रतापगढ़ के श्री श्लोक मिश्रा, मऊ के श्री यतेन्द्र पति पाण्डेय रहे। इसी प्रकार मंगल दल श्रेणी में अम्बेडकरनगर की ब्राहिमपुर कुसुमा, वाराणसी की बेलौड़ी, लखनऊ की पहाड़पुर, वाराणसी की गजापुर, जौनपुर की सिरौली, चंदौली की बनौलीखुर्द ग्राम पंचायतें पुरस्कृत हुई।
इस अवसर पर उप निदेशक श्री सी0पी0 सिंह, श्रीमती शिल्पी पाण्डेय, श्री अजय द्विवेदी एवं अन्य विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।