मुंबई: हिट ऐंड रन मामले में अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को ‘झूठा’ करार देते हुए बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान ने शुक्रवार को अदालत में कहा कि वह 2002 में हुए हादसे के समय कार नहीं चला रहे रहे थे। मामले की सुनवाई के दौरान जज ने उनसे 418 सवाल किए।
इस हादसे में एक व्यक्ति मारा गया था और चार अन्य घायल हुए थे। 49 वर्षीय सलमान ने कहा कि कार उनका ड्राइवर चला रहा था। उन्होंने अभियोजन पक्ष के इन आरोपों से भी इनकार किया कि हादसे से कुछ ही समय पहले उन्होंने शराब पी थी।
सफेद कमीज और नीले रंग की जींस पहने अदालत में आए सलमान ने जस्टिस डी डब्ल्यू देशपांडे द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘जिस समय हादसा हुआ , मेरा ड्राइवर अशोक सिंह कार चला रहा था।’
सलमान को उनके खिलाफ पेश किए गए सबूतों पर आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 313 के तहत बयान देने के लिए सुनवाई के दौरान अदालत में समन किया गया था। 28 दिसंबर 2002 को तड़के मुंह अंधेरे सलमान की कार उपनगर बांद्रा में एक बेकरी में जा घुसी थी। इस हादसे में एक व्यक्ति मारा गया और फुटपाथ पर सो रहे चार अन्य लोग घायल हो गए थे।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, ‘सलमान कार चला रहे थे और हादसे के समय शराब के नशे में थे। इस आरोप से सलमान ने इनकार किया है। अदालत द्वारा यह कहे जाने पर कि उनका उनके खिलाफ मामले में क्या कहना है तो सलमान ने कहा, ‘मैं खुद से पूछताछ नहीं करना चाहता लेकिन मैं बचाव पक्ष के गवाहों से पूछताछ करना चाहूंगा।’