नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के डीएम अंग्रेज सिंह राणा ने एक आदेश जारी कर सभी वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन को 10 दिनों के अंदर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है।
साथ ही अगर कोई एडमिन रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है, तो उसके खिलाफ आईटी एक्ट, साइबर लॉ, आरपीसी (रणबीर पेनल कोड) के तहत केस दर्ज किया जा सकता है।
दरअसल, एक अंग्रेजी अखबार छपी खबर के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए फैलने वाली झूठी अफवाहों को रोका जा सके।
दरअसल, किश्तलवाड़ जिले के एसएसपी अबरार चौधरी ने डीएम राणा को एक रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें कहा गया था कि ‘वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए ही अफवाहें, गलत जानकारी और अपुष्ट खबरें फैलती हैं। जिसके बाद डीएम की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता ज्यादा जरूरी है, लेकिन इसमें भी कुछ जिम्मेदारी और प्रतिबंध होने चाहिए। इसलिए सोशल मीडिया ग्रुप के एडमिन को इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार रहना चाहिए। UPUK Live