देहरादून: उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित अन्तरविभागीय तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला आज खेल विभाग के बैडमिंटन हाॅल में उत्तरखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब एवं उत्तराखण्ड पुलिस के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस 2-1 सेविजयी रही।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष विधानसभा गोविंद सिंह कुजवाल द्वारा विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार वितरण किये।
इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष विधानसभा गोविन्द सिंह कुंजवाल ने प्रतियोगिता की विजेता टीम उत्तराखण्ड पुलिस को उनके अच्छे प्रदर्शन पर सभी खिलाडि़यों को बधाई दी तथा सचिवालय खिलाडि़यों से अपेक्षा की है कि वे और अधिक मेहनत करें जिससे अगले वर्ष इस प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करें। उन्होने उत्तराखण्ड सचिवालय के पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा भवन में बैडमिंटन हाॅल तथा गैरसैण में बनाये जा रहे विधानसभा भवन में भी बैटबिंटन हाॅल बनाये जाने की मांग की, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष बैडमिंटन हाॅल के लिए स्थान चिन्हित किया जायेगा तथा स्थान प्राप्त होने पर ही अगले बजट में इस पर विचार किया जायेगा तथा गैरसैण में कार्य निर्माणाधीन है जिसमेें बैटबिंटन हाल बनाने का आश्वासन उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब के पदाधिकारियों को दिया। इस अवसर मा0 अध्यक्ष विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर 21 हजार का चैक प्रदान किया गया तथा सभी खिलाडि़यों को मेडल एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया । दूसरे स्थान पर रही उत्तराखण्ड सचिवालय क्लब को 15 हजार का चैक एवं ट्राफी प्रदान की गई तथा तीसरे स्थान पर रही बी.एस.एन.एल की टीम को 11 हजार रू0 का चैक एवं ट्राफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर उत्तरखण्ड पुलिस के अपर महानिदेशक पुलिस अशोक कुमार, उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन के अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत, महासचिव सुनील लखेड़ा, एस.ए सजवाण, भूपेन्द्र बसेड़ा, डाॅ कलमजीत, संजय जोशी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जे.पी मेखूरी द्वारा किया गया।