दिल्ली: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ऑड इवन फॉर्मूले के 15 दिवसीय ट्रायल की सफलता पर दिल्ली के लोगों को धन्यवाद देने के कार्यक्रम के
दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली युवती को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री जब मंच से सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक युवती ने नाराजगी जाहिर करते हुए उन पर स्याही फेंक दी थी। पुलिस उसको गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
युवती ने अपना नाम भावना अरोड़ा बताया था, और वह खुद को पंजाब में आम आदमी पार्टी सेना की प्रमुख बता रही थी, सीएम केजरीवाल ने जैसे ही मंच से अपना संबोधन शुरू किया युवती भीड़ से निकलकर मंच के निकट पहुंची और उसने सीएम की ओर स्याही फेंक दी। स्याही केजरीवाल के मुंह और शर्ट पर पड़ी। युवती के हाथ कुछ कागजात भी थे, जिसपर कुछ लिखा हुआ था, हालांकि, जब तक वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ता महिला तक पहुंचते युवती स्याही फेंक चुकी थी और कागजों को भी मंच की ओर उछाल दिया था।
स्याही फेंकने के बाद महिला को मंच से दूर ले जाया गया, जबकि सीएम केजरीवाल ने पुलिस और कार्यकर्ताओं से युवती को छोड़ देने की बात कही है। केजरीवाल ने मंच से कहा कि उनको छोड़ दीजिए, उनको छोड़ दीजिए, वह किसी घोटाले की बात कर रही हैं। उनके हाथ से कागजात ले लीजिए, वो सीएनजी घोटाले की बात कर रही हैं।