कौशाम्बी: थाना करारी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भइला निवासी श्री राजेश उम्र 26 वर्ष को अपने घर के सामने साते समय गांव के ही शारदा आदि चार लोगो ने पुरानी रंजिस को लेकर धारदार हथियार से चोंट पहंुचाकर घायल कर दिया, जिनको उपचार हेतु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गयी । इस घटना के संबंध में थाना करारी पर मु0अ0सं0 278/16 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम शारदा आदि चार नफर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।