देहरादून: विधानसभा स्थित कार्यालय में वन एवं वन्य जीव, विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल ने गुरूवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यां की समीक्षा की। मंत्री ने एडीबी, पीडब्ल्यूडी द्वारा धर्मपूर क्षेत्र में सड़क, नाले, सीवरेज आदि कार्यां को समय से पूरा न करने पर कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इन कार्यां को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाय। श्री अग्रवाल ने कहा कि फ्लाई ओवर निर्माण में विभागीय अधिकारियों द्वारा समय सीमा का ध्यान न रखने पर फ्लाई ओवर के कार्यां में देरी हो रही है जिससे क्षेत्र की जनता को समय से सुविधा नहीं मिल पायी। विधानसभा क्षेत्र में एडीबी द्वारा बनायी गयी सीवरेज के उपरान्त सड़कें ऐसे छोड़ दी गई, जिससे सड़कों में गड्ढे हो गये है।
मंत्री ने हॉट मिक्सिंग सड़कों को बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढ़ो को एक सप्ताह के भीतर एडीबी के अधिकारियों को दुरस्त करने के निर्देश दिये। जो सड़के सीसी के अन्तर्गत बनायी जानी है या हॉट मिक्सिंग करनी है उनका निर्माण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। श्री अग्रवाल ने पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिये कि एडीबी के कार्यां को समय से पूरा कराने के लिए निगरानी करें। उन्होंने कहा कि मोथरोवाला व कारगी में दो-दो ट्रीटमेंट प्लान्ट लगाये जाने के बाद भी सीवरेज और नालों का पानी बिना ट्रीटमेंट के ही नदियों में छोड़े जा रहा है, उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण ट्रीटमेंट के बाद ही पानी नदियों में छोड़े जाने के सख्त निर्देश दिये। अधिकारियों ने इन कार्यों की सुस्त गति व लंम्बित होने के कारण अलग-अलग विभागो का कार्य होना बताया। इस पर श्री अग्रवाल ने कहा कि सभी विभागों का आपस में समन्वय बनाकर अपने अपने स्तर से मोहोवेवाला, निरंजनपुर, रेलवे फाटक, आईएसबीटी, मोथरोवाला आदि क्षेत्रों में सीवरेज, सडक निर्माण, नालो, पेयजल लाईनों आदि बिछाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विभाग बार-बार सड़कें खोलने व बंद करने का काम बंद करें।
श्री अग्रवाल ने विभागों से डाट की टनल (सुरंग) के कार्यां के सम्बंध में भी जानकारी ली। उन्होंने समय से सुरंग के कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश भी दिये। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप मोथरोवाला में बैली ब्रिज का शिलान्यास शीघ्र ही मुख्यमंत्री से कराये जाने हेतु प्राथमिकता से ब्रिज फाउण्डेशन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। अधिकारियों से इन कार्यां के शुरू होने व खत्म किये जाने की समय सीमा भी स्पष्ट बताने को कहा। अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में सोमवार 23 मई को पीडब्ल्यूडी, एडीबी, सिंचाई, जल संस्थान, एमडीडीए, पेयजल निगम की संयुक्त बैठक बुलायी है। जिसमें विभागों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
2 comments