24 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सुकून, आंतरिक शांति और प्रसन्नता को बढ़ावा देने वाले उपदेशकों की जरूरत: उपराष्ट्रपति

देश-विदेश

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने विश्व में क्रोध, असहिष्णुता और असहनशीलता के बढ़ते स्तरों पर चिंता व्यक्त की है और ऐसे उपदेशकों का आह्वान किया है, जो लोगों में सुकून, आंतरिक शांति और प्रसन्नता को बढ़ावा दे सकें।

वह आज उपराष्ट्रपति भवन में सद्गुरु जग्गी वासुदेव के उपदेश ‘सदगुरु से संवाद’ के दौरान अपने उद्गार प्रकट कर रहे थे।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि यांत्रिक जीवनशैली और कार्य की दिनचर्या के उच्च दबाव के कारण हमारा जीवन तनावपूर्ण हो चुका है। उन्होंने इस बात पर चिंता प्रकट की कि आज दुनियाभर में क्रोध और वैमनस्य के कारण संवाद का स्वरूप विकृत हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमारी प्रगति के लिए अच्छा लक्षण नहीं है।

श्री नायडू ने आंतरिक शांति, शांत मस्तिष्क और आनंद से भरपूर हृदय की जरूरत पर बल दिया और सभी आध्यात्मिक नेताओं से जनता के साथ नियमित संवाद करने और जीवनशैली को बेहतर बनाने का आह्वान किया।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि सद्गुरु जग्गी वासुदेव के पास जटिल अवधारणाओं की सुगमता से व्याख्या करने की दुर्लभ योग्यता मौजूद है। उन्होंने कहा, ‘वे ऐसे गुरु हैं, जो आशा, शांति और सकारात्मक चिंतन के संदेश जनता तक पहुंचाते हैं।’

श्री नायडू ने कहा कि हममें से अधिकांश लोगों को, जो केवल ‘वाद’ और ‘विवाद’ के अभ्‍यस्‍त हैं, उनके लिए ‘संवाद’ तरोताज़गी भरा बदलाव होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ‘संवाद’ हमें ‘सदासद् विवेक’ अर्थात ‘सद्’ को ‘असद’ से तथा ‘अच्छाई’ को ‘बुराई’ से अलग करने के विवेक की योग्यता के निकट ले जाएगा।

उपराष्ट्रपति ने प्रसन्नता, सकारात्मकता और कल्याण पर सद्गुरु के उपदेश की सराहना की और जल संरक्षण के लिए उनकी पहल ‘नदियों के लिए रैली’ की सराहना की।

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, गृह राज्य मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी, विदेश राज्य मंत्री श्री वी. मुरलीधरन, राज्यसभा के उप-सभापति श्री हरिवंश, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन.वी. रामन्‍ना, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर. सुभाष, प्रसार भारती के अध्यक्ष श्री ए. सूर्यप्रकाश, सरकार के विभिन्‍न विभागों के सचिव तथा प्रमुख शिक्षाविद् श्री जे.एस. राजपूत और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More