इंग्लैंड ने श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला में वाइटवाश करने वाले खिलाड़ियों पर भरोसा कायम रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
इसका मतलब हुआ है सरे के ओली पोप को टीम में जगह नहीं मिली है जिन्हें शुरुआत में श्रीलंका दौरे के लिए चुना गया था, लेकिन बाद में लायंस टीम की ओर से खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया।
केंट के जो डेनली को इससे राहत मिली है। श्रीलंका के खिलाफ 3-0 की जीत के दौरान उन्हें पदार्पण का मौका नहीं मिला था लेकिन एक बार फिर वह बल्लेबाजी कवर के तौर पर टीम में शामिल हैं।
इंग्लैंड को अगले महीने शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। पंद्रह सदस्यीय एकदिवसीय टीम का भी चयन किया गया है।
टेस्ट टीम इस प्रकार है:
जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जिमी एंडरसन, जानी बेयरस्टा, स्टुअर्ट ब्राड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जो डेनली, बेन फोएक्स, कीटोन जेनिंग्स, जैक लीच, आदिल राशिद, बने स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।
एकदिवसीय टीम इस प्रकार है:
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जानी बेयरस्टा, जोस बटलर, टाम कुरेन, जो डेनली, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन राय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।