फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बनाने वाले आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ की शूटिंग में बिजी हैं. इंडस्ट्री में अक्सर देखा जाता है कि कई सेलिब्रिटीज फेमस हो जाने के बाद राजनीति की ओर अग्रसर होने लगते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब आमिर खान से उनसे राजनीति में जाने को लेकर सवाल किए गए तो इस पर आमिर खान ने यह साफ़ किया कि वे किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ेंगे.
https://instagram.com/p/BmD5IYPHXYV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
आमिर खान उन्होंने कहा, ‘मैं राजनीति से दूर रहना पसंद करता हूं. सभी दलों के साथ दोस्ती है. लेकिन किसी एक पक्ष से न कभी जुड़ा हूं और आगे ऐसी कोई योजना नहीं है.’ इस इंटरव्यू के दौरान जब आमिर से सवाल किया गया कि क्या वो राज्यसभा जाएंगे? तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘अच्छा काम करने के लिए राजनीति में जाने की जरूरत नहीं है. आज जो कुछ कर रहा हूं उसमें मुझे काफी खुशी है.’
https://instagram.com/p/BmYT_9tnCnI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
बता दें एक्टर एक कार्यक्रम को अटेंड करने के लिए पुणे गए थे. यहां उन्होंने फिल्म, राजनीति से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. आमिर खान से जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया. बताते चलें आमिर महाराष्ट्र के कुछ ग्रामीण इलाकों में पानी फाउंडेशन के जरिए वाटर हार्वेस्टिंग के लिए काम कर रहे हैं. इसीलिए वे यहां पहुंचे थे. एक्टर ने कहा, ‘एक महाराष्ट्रीयन होने के नाते महाराष्ट्र में पानी फाउंडेशन का काम शुरू किया. महाराष्ट्र को इसकी जरूरत थी.’
https://instagram.com/p/BmY5vvgnrSU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
आगे उन्होंने बताया कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्यक्रम के लिए गांवों के बाद वो मुंबई जैसे शहरों में भी जाएंगे. ताकि बारिश के दिनों में उनके डूबने का कुछ हल निकाला जा सके.
https://www.instagram.com/p/BmXsKUtHsxB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
सिंचाई पर सरकारी योजनाओं और उनकी भूमिका को लेकर आमिर खान ने कहा, ‘जो लोग सरकार में होते हैं वो आम लोग ही होते हैं. सोशल फैब्रिक बढ़ेगी तो सरकार का काम अच्छा होगा. हर क्षेत्र में टॉप क्लास का काम कम होता दिखाई दे रहा है. इसलिए सोशल फेब्रिक अच्छा होना चाहिए. पहले हम क्या कर रहे हैं उसे देखें. उसके बाद दूसरों की तरफ उंगली उठाएं.’
https://instagram.com/p/Bl8FO1WHPIN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
आगे आमिर ने कहा, ‘जापान में होटलों में टिप नहीं लेते. वो लोग काफी खुद्दार होते हैं. जो टिप नहीं लेते वो घुस कैसे लेंगे? ऐसी भावना हमारे अंदर भी पैदा होनी चाहिए. जिसके बाद काफी अच्छा काम हो सकता है.’