लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में आयोजित रोजगार मेले एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में 10 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसके अतिरिक्त रोजगार मेले में 5,800 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं है। हमारी सोच काम को छोटा या बड़ा बनाती है। आज समाज के बड़े-बड़े लोग सेवा का कार्य कर रहे हैं। रोजगार मेले के माध्यम से 5,800 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कार्य कर रही है। यह सरकार की उच्च प्राथमिकताओं में से है। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करना चाहिए, जिनके द्वारा प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेन्ट कार्यक्रम चलाकर देश के युवाओं को हुनरमंद बनाने का कार्य किया जा रहा है। युवा अपने हुनर के बल पर अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश सरकार इस पर लगातार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार शीघ्र ही 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए युवा पूरी मेहनत से तैयारी करें। पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती में 20 प्रतिशत महिलाओं को भी शामिल किया जायेगा। इसके अतिरिक्त गोरखपुर, बदायूं एवं लखनऊ में महिला पी.ए.सी. की बटालियन बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि नौकरियों की कोई कमी नहीं है। युवा अपनी पूरी मेहनत के साथ प्रयास करें, उन्हें रोजगार अवश्य मिलेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य की जानकारी करें और पूरी मेहनत से आगे बढं़े। इसके लिए शाॅर्टकट पर विश्वास न करें। मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है। युवाओं के पास यह एक अवसर है, जहां केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की नौकरियों में बिना भेदभाव के पूरी पादर्शिता के साथ भर्ती की जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट से प्रदेश में हो रहे निवेश के द्वारा स्थापित होने वाले उद्यमों से लगभग 2 लाख युवाओं को प्रत्यक्ष तथा 10 लाख युवाओं को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा। इसके साथ ही, ‘एक जिला-एक उत्पाद’ योजना के तहत उद्यमियों/कारीगरों को प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नौकरी के साथ-साथ सुरक्षा की गारण्टी के लिए भी कार्य कर रही है। आज रोजगार मेले में जो युवा नौकरी पाने से वंचित रह गये हैं, वे और मेहनत करें ताकि अगले रोजगार मेले में सफल हो सकें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यावसायिक शिक्षा मंत्री श्री चेतन चैहान ने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में 300 सरकारी तथा 2,800 गैर सरकारी संस्थाएं हैं, जो युवाओं को हुनरमंद बनाने का कार्य कर रही हैं।