देहरादून: नोटबंदी को दो माह का समय बीत चुका है, लेकिन अभी भी बैंकों में नकदी की कमी बनी हुई है। नकदी की किल्लत के चलते एसबीआइ सहित कुछ अन्य बैंक में बचत व चालू खाते पर अधिकतम निकासी की सुविधा नहीं मिल पा रही।
शहर के आधे से अधिक एटीएम भी कैशलैस हैं। हालांकि नकदी का चलन बढ़ने से जरूर थोड़ी राहत है। आज शहर के अधिकांश एटीएम खाली रहे, वहीं बैंक शाखाओं में दोपहर तक कैश खत्म हो गया। एसबीआइ में तो पिछले कई दिनों से नकदी की किल्लत बनी हुई है। बैंक प्रबंधन अपने रुड़की, ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, विकासनगर आदि कार्यालयों से नकदी मंगाकर काम चला रहा है। एसबीआइ अंचल कार्यालय के उप प्रबंधक हरिओम रेखी ने बताया कि नकदी की कमी के चलते शाखाओं को डिमांड के अनुरूप कैश नहीं मिल पा रहा है। फिलहाल बैंक के 70 फीसद एटीएम चालू हैं। आरबीआइ को नकदी की डिमांड भेजी गई है। अगले सप्ताह तक नकदी का संकट कम होने की उम्मीद है।
वहीं शहर में पंजाब नेशनल बैंक के भी अधिकांश एटीएम खाली हैं। बैंक ने उन एटीएम में कैश पफीड किया हुआ है जहां रोजाना कैश निकासी का आंकड़ा ज्यादा है।
मंडल प्रबंधक पीएनबी अनिल खोसला के मुताबिक शाखाओं में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अधिकतम निकासी की सहूलियत दी जा रही है। शहर के एटीएम अभी पूरी तरह चालू नहीं हैं। आरबीआइ से करेंसी आने के बाद शहर के एटीएम में कैश पफीड किया जाएगा।