देहरादून: वित्त एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. इन्दिरा हृदेयश ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से सन् 2006-08 से डिग्री कॉलेज में नियुक्त कार्मिकों को नियमित किये जाने की प्रक्रिया शुरू किये जाने के निर्देश दिये। मंत्री ने उच्च शिक्षा के बजट पर भी चर्चा की। नये कॉलेज बनाये जाने के स्थान पर पुराने कॉलेजों का सुदृढ़ीकरण किया जाय। मंत्री ने राज्य में राजनैतिक अस्थिरता के कारण कार्यां में आयी धीमी गति के बाद अब तीव्र गति से कार्य करने के निर्देश दिये।
श्रीमती हृदेयश ने कहा कि बनबसा डिग्री कॉलेज का मामले के भी जल्द निस्तारित कर निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाय। बनबसा डिग्री कॉलेज का निर्माण राज्य के सीमान्त क्षेत्रों के छात्रों के लिए एक आवश्यक संसाधन सिद्ध होगा। इन क्षेत्रों के छात्रों की भी उच्च शिक्षा सुगमता से मिल पायेगी। जहां भारत व नेपाल के छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इसके साथ ही मंत्री ने भारी उद्योग की भी समीक्षा की। राज्य में उद्योगों की प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने एमडी सिडकुल को राज्य में निवेश के साथ-साथ राज्य सरकार को इडिस्ट्रज से होने वाले आय को भी विकसित करने के निर्देश दिये, जिसमें पिछले काफी समय से अधिकारी ध्यान नहीं दे रहें। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य राज्य की आर्थिक स्थिति को दृढ़ करना है। उद्योग अपने आय के स्त्रोतों को विकसित करें राज्य आय को बढ़ाये। राज्य में इन्वेंस्टर्स को विभिन्न लाभकारी योजनाओं के जरियें आकर्षित करें। बैठक में उच्च शिक्षा व भारी उद्योग विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।